bhagalpur news. बरारी की ओर गंगा की मुख्य धारा लाने की तैयारी, छठ के बाद होगा सर्वे
गंगा की मुख्य धारा को बरारी के करीब लाने की तैयारी.
– मायागंज स्थित अंतर्देशीय जलमार्ग प्राधिकरण के क्षेत्रीय कार्यालय पहुंची छोटी ड्रेजिंग मशीन
ललित किशोर मिश्र, भागलपुरगंगा की मुख्य धार को शहर लाने की तैयारी फिर से शुरू हुई है. ताकि बूढ़ानाथ घाट से लेकर बरारी पुल घाट तक पतित पावनी गंगा की निर्मल धारा आगे बढ़े. यानि 20 साल पहले गंगा जहां बहती थी, फिर से वहीं बहे. छठ के बाद भारत अंतर्देशीय जलमार्ग प्राधिकरण के क्षेत्रीय कार्यालय द्वारा सर्वे का काम शुरू किया जायेगा. अभी गंगा में बाढ़ का पानी अधिक होने के कारण सर्वे का काम नहीं हो पायेगा. इससे पूर्व जिलाधिकारी डॉ नवल किशोर चौधरी ने गंगा की ड्रेजिंग की बाबत अंतर्देशीय जलमार्ग प्राधिकरण के क्षेत्रीय कार्यालय को पत्र भी लिखा था. ड्रेजिंग के लिए एक छोटी ड्रेजिंग मशीन पटना से भागलपुर पहुंच चुकी है. कहा गया है कि जरूरत पड़ने पर और ड्रेजिंग मशीन मुहैया करायी जायेगी.
– वन विभाग के स्टेट कार्यालय से स्वीकृति मिलने के साथ फाइल केंद्र को भेजा
सुल्तानगंज से कहलगांव गंगा का एरिया डॉल्फिन अभ्यारण्यस्थली है. इस एरिया में गाद निकालने के लिए वन विभाग से अनुमति लेना अनिवार्य है. सूत्रों की मानें तो राज्य प्राधिकरण से अनुमति मिलने के बाद फाइल दिल्ली भेजा गया है. इससे गंगा में जहाज आदि का सालोभर परिचालन हो सकेगा. इसके लिए कम से कम तीन फीट पानी होना चाहिए. गर्मी के मौसम में गंगा में आधा फीट भी पानी मिलना मुश्किल हो जाता है.– मानिक सरकार घाट से उस पार जो जाने का रास्ता बनाया गया है उसकी भी होगी ड्रेजिंग
गंगा में जब पानी नहीं रहता है तो मानिक सरकार घाट से दियारा तक जाने के लिए पैदल चलने के लिए रास्ता बना दिया गया है. जिससे मिट्टी काफी ऊंची हो गया है. थोड़ा पानी होने के बाद भी इस स्थान पर ड्रेजिंग किया जायेगा. ताकि उस जगह पर पानी को चैनल बना कर लाया जायेगा तो वह जगह ऊंची न रहे. अभी बैरिया दियारा के पास तेजी से हो रहा कटाव, जो पहले पांच साै मीटर था, वह घटकर दो सौ मीटर रह गया है. यदि कटाव इसी रफ्तार से जारी रही दो मीटर कटने के बाद पानी का फ्लो शहर की ओर जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
