Bhagalpur news विश्वकर्मा पूजा की तैयारी पूरी, बाजार में खरीदारी की उमड़ी भीड़

सुलतानगंज प्रखंड क्षेत्र में विश्वकर्मा पूजा की तैयारी में लोग जुटे रहे. मंगलवार तक अधिकांश तैयारी पूरी कर ली गयी.

By JITENDRA TOMAR | September 16, 2025 11:12 PM

सुलतानगंज प्रखंड क्षेत्र में विश्वकर्मा पूजा की तैयारी में लोग जुटे रहे. मंगलवार तक अधिकांश तैयारी पूरी कर ली गयी. दुकानों, फैक्ट्रियों, गैराजों और मशीनरी उपकरणों की साफ-सफाई व रंग-रोगन का काम संपन्न कर लिया गया है. बाजार में दिनभर खरीदारी को लेकर खासा रौनक रहा. पूजा सामग्री, सजावटी सामान, फूल-मालाओं और अन्य आवश्यक वस्तुओं की खरीदारी के लिए लोगों की भीड़ उमड़ी रही. इस दौरान व्यापारी वर्ग में खासा उत्साह देखा गया. प्रखंड के विभिन्न स्थानों पर प्रतिमा स्थापित करने का कार्य पूरा कर लिया गया है. कई समितियों ने श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए सजावट और पंडाल की व्यवस्था आकर्षक तरीके से की है. स्थानीय लोगों ने बताया कि बुधवार को विश्वकर्मा पूजा धूमधाम से की जायेगी. पूजा के बाद भजन-कीर्तन, सांस्कृतिक कार्यक्रम और प्रसाद वितरण होगा. लोग इस अवसर को शुभ मानते हुए नये औजारों और मशीनरी की पूजा कर समृद्धि और सुरक्षा की कामना करेंगे.

नवगछिया में दुर्गा पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक

दुर्गा पूजा को लेकर नवगछिया अनुमंडल कार्यालय सभागार में शांति समिति की बैठक हुई. अध्यक्षता एसडीओ ऋतुराज प्रताप सिंह ने की. मौके पर जनप्रतिनिधि, प्रशासनिक अधिकारी तथा सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि उपस्थित थे.बैठक में दुर्गा पूजा पर विधि-व्यवस्था, सुरक्षा और यातायात व्यवस्था को लेकर विस्तृत चर्चा हुई. अधिकारियों ने स्पष्ट कहा कि पूजा में डीजे बजाने पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा. आदेश का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जायेगी. प्रतिमा स्थापना और पंडाल बनाने के लिए प्रशासनिक लाइसेंस लेना अनिवार्य है. प्रतिमा विसर्जन पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार होगा. अधिकारियों ने उपस्थित सभी सदस्यों और आमजन से पर्व को शांति और सौहार्दपूर्ण माहौल में मनाने की अपील की. जनप्रतिनिधियों और समाजसेवियों ने प्रशासन को हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया. बैठक में पारसनाथ साहू, मोहीउद्दीन, राजेंद्र यादव, कुणाल गुप्ता मौजूद थे.

शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार

नवगछिया परवत्ता थाना की पुलिस ने 15 लीटर शराब के साथ तस्कर को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार तस्कर नवगछिया थाना श्रीपुर का प्रिंस कुमार है. आरोपित के विरुद्ध बिहार मध्य निषेध के तहत प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस ने उसे जेल भेज दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है