bhagalpur news.श्री श्री रविशंकर के आगमन की तैयारी, वार्डों में नव चेतना कोर्स का होगा आयोजन

श्री श्री रविशंकर के आगमन की तैयारी जोर-शोर से जारी.

By Prabhat Khabar News Desk | March 5, 2025 10:59 PM

सैंडिस कंपाउंड में 9 मार्च को होगा उज्जवल बिहार महासत्संग का आयोजन, लोगों में उत्साह वरीय संवाददाता, भागलपुर आर्ट ऑफ लिविंग फाउंडेशन एवं सामाजिक संगठन समय के संयुक्त संयोजन में 9 मार्च को सैंडिस कंपाउंड में प्रस्तावित उज्जवल बिहार महासत्संग की तैयारी जोर-शोर से जारी है. आयोजन में श्री श्री रविशंकर शामिल होंगे.अध्यक्ष गिरधारी केजरीवाल ने बताया कि मेयर डॉ बसुंधरा लाल ने सभी वार्डों के पार्षदों के साथ आयोजन को लेकर चर्चा की है. पार्षदों ने अपने-अपने वार्ड में नव चेतना कोर्स आयोजित करने का आश्वासन दिया है. नव चेतना कोर्स कुछ जगहों पर शुरू हो गए हैं. 100 लोगों की विभिन्न टीम शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में आर्ट ऑफ लिविंग कार्यक्रम आयोजित कर रही है, जिससे लोगों में उत्साह का माहौल बन रहा है. इधर, गोशाला में गुरु साधना सुबह 7.00 बजे, गुरु पूजा 7.30 बजे से एवं सत्संग 7.45 बजे नियमित रूप से चल रहा है. सैंडिस कंपाउंड में 1.25 लाख स्क्वायर फीट पंडाल, 6000 स्क्वायर फीट का मंच तैयार किया जा रहा है, जिसे बनाने के लिए बंगाल से कारीगर आए हैं. रैंप 300 फीट लंबा व 10 फीट चौड़ा तैयार किया जा रहा है, जिस पर गुरुदेव चलेंगे और सभी श्रद्धालुओं को नजदीक से दर्शन का लाभ और उनका आशीर्वाद प्राप्त होगा. कुर्सियां 20,000, सोफा 600 लगायी जायेगी. 5 मार्च को संध्या 4 बजे जागरूकता रैली निकाली जायेगी. जिसमें आयोजन समिति, बेंगलुरु आश्रम से आये शिष्य, देश के विभिन्न भागों से प्रशिक्षक एवं श्रद्धालु रहेंगे. रैली के माध्यम से सभी नागरिकों को महा सत्संग में आने का आमंत्रण दिया जायेगा.रैली संध्या 4.00 बजे गोशाला से निकलकर कोतवाली चौक, स्टेशन चौक, वैरायटी चौक, खलीफाबाग चौक होते हुए वापस गोशाला पहुंचेगी. कार्यक्रम को सफल बनाने की तैयारी में ऋषभ कुमार, वंश, राकेश पंडित, राजीव झा, गौतम विशाल, रूपक घोष, गोपाल रजक, पीयूष ठाकुर, अमित वर्मा, राजीव अग्रवाल व अन्य जुटे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है