bhagalpur news. विषहरी प्रतिमा विसर्जन की तैयारी पूरी, बंद रहेगी बिजली

मां विषहरी प्रतिमा विसर्जन की तैयारी पूरी.

By KALI KINKER MISHRA | August 18, 2025 10:33 PM

-मुसहरी घाटों की करायी गयी सफाई और विसर्जन स्थल पर मेला आयोजन को लेकर भी किया गया व्यवस्था सुनिश्चितविषहरी प्रतिमा विसर्जन को लेकर नगर निगम प्रशासन ने तैयारियां तेज कर दी है. निगम ने मुसहरी घाटों की पूरी सफाई करायी है और विसर्जन स्थल पर मेला आयोजन को लेकर भी व्यवस्थाएं सुनिश्चित की है. घाट परिसर में पंडाल बनाया गया है, पानी टैंकर की व्यवस्था की गयी है और कृत्रिम तालाब को प्रतिमा विसर्जन के लिए तैयार कर लिया गया है. बूढ़ानाथ और पीपलीधाम घाट को भी प्रतिमा विसर्जन के लिए दुरुस्त किया गया है. विसर्जन मार्ग पर सफाई के साथ-साथ रोशनी की पर्याप्त व्यवस्था की गयी है ताकि श्रद्धालुओं को किसी तरह की परेशानी न हो. तैयारियों की निगरानी सिटी मैनेजर के नेतृत्व में संबंधित शाखाओं द्वारा की जा रही है. निगम प्रशासन का कहना है कि मंगलवार दोपहर तक शेष कार्य पूरे कर लिए जायेंगे और विसर्जन के दौरान सुरक्षा एवं स्वच्छता पर विशेष ध्यान दिया जायेगा.

विसर्जन रूट की आज बंद रहेगी बिजली

प्रतिमा विसर्जन के मद्देनजर मंगलवार को विसर्जन रूट पर बिजली आपूर्ति अस्थायी रूप से बंद रहेगी. यह व्यवस्था केवल जुलूस और विसर्जन के दौरान लागू रहेगी. मोजाहिदपुर विद्युत सब डिवीजन के सहायक अभियंता प्रणव मिश्रा ने बताया कि प्रतिमा के आगे बढ़ते ही संबंधित फीडरों को चरणबद्ध तरीके से फिर से चालू कर दिया जायेगा. सुरक्षा की दृष्टि से पूरे मार्ग पर इंजीनियर और लाइनमैन तैनात रहेंगे, ताकि तार टूटने जैसी किसी भी समस्या को तुरंत दुरुस्त किया जा सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है