Bhagalpur News: सरधो में काली मंदिर स्थापना महोत्सव को लेकर तैयारी शुरू

सबौर प्रखंड के सरधो में बड़ी काली महारानी मंदिर स्थापना महोत्सव को लेकर तैयारी शुरू हो गयी है.

By SANJIV KUMAR | August 12, 2025 1:05 AM

वरीय संवाददाता, भागलपुर

सबौर प्रखंड के सरधो में बड़ी काली महारानी मंदिर स्थापना महोत्सव को लेकर तैयारी शुरू हो गयी है. सोमवार को इसे लेकर स्थानीय लोगों ने बैठक की. बैठक में बताया कि 13 से 22 अक्तूबर तक 10 दिवसीय मेले का भव्य आयोजन होगा.

सरधो निवासी शेखर सुमन ने कहा कि सरधो गांव की काली माता बहुत ही शक्तिशाली है. मां काली महारानी से जिन लोगों ने सच्चे मन से प्रार्थना की, उनकी मनोकामना पूरी हुई. मां काली महारानी का मंदिर सबसे ऊंचा और भव्य बनाया जा रहा है. मेला में कई प्रकार की झांकी दिखायी जायेगी. शुभारंभ के दिन भव्य कलश शोभायात्रा निकाली जायेगी. कार्यक्रम का समापन 23 अक्तूबर को भोजपुरी गायक छैला बिहारी के गीत-संगीत से होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है