Bhagalpur News: संतमत का अखिल भारतीय महाधिवेशन को लेकर तैयारी शुरू

महर्षि मेंहीं कुप्पाघाट आश्रम में महासभा की हुई बैठक

By SANJIV KUMAR | July 29, 2025 1:11 AM

– महर्षि मेंहीं कुप्पाघाट आश्रम में महासभा की हुई बैठक

वरीय संवाददाता, भागलपुर

महर्षि मेंहीं के कुप्पाघाट आश्रम में अखिल भारतीय संतमत सत्संग महासभा की ओर से बैठक हुई. बैठक में देश के विभिन्न हिस्सों की जिला कमेटी, प्रदेश कमेटी व देश स्तर की कमेटी के पदाधिकारियों का जुटान हुआ. बैठक की अध्यक्षता महासभा के महामंत्री दिव्य प्रकाश ने की.

बैठक में 2026 में होने वाले संतमत के अखिल भारतीय महाधिवेशन, प्रदेश स्तरीय अधिवेशन व जिलाधिकारी की तैयारी को लेकर चर्चा हुई. फरवरी में अखिल भारतीय महाधिवेशन की तिथि निर्धारित की गयी है. बैठक में मंत्री मनु भास्कर, जयप्रकाश यादव, विद्यानंद यादव, डॉ देवानंद यादव, रामानंद यादव, स्वामी निर्मलानंद, स्वामी गुरु प्रसाद, स्वामी विद्यानंद, रवींद्र बाबा, सनातन बाबा आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है