Bhagalpur News: बिजली विभाग का मेंटनेंस शुरू, रात में कटेगी बिजली

बिजली विभाग श्रावणी मेला शुरू होने के पूर्व मेंटनेंस का कार्य शुरू कर दिया है. कंपनी ने मेंटनेंस का काम 21 फरवरी से प्रारंभ किया है.

By Prabhat Khabar News Desk | March 7, 2025 11:32 PM

सुलतानगंज.

बिजली विभाग श्रावणी मेला शुरू होने के पूर्व मेंटनेंस का कार्य शुरू कर दिया है. कंपनी ने मेंटनेंस का काम 21 फरवरी से प्रारंभ किया है. विभाग के शहरी जेई अरविंद कुमार ने बताया कि फरवरी-मार्च में गर्मी कम रहने से मेंटनेंस का काम कराने में बिजली कटौती से उपभोक्ताओं को कम परेशानी होगी. शहरी क्षेत्र के टाउन वन और टू दो अलग-अलग फीडर से बिजली की आपूर्ति होती है. रात में कुछ घंटे बिजली काटी जा रही है. उन्होंने बताया कि हाई टेंशन खुले तार को हटाकर केबल लगाने के दौरान भारी मशीनरी का उपयोग किया जाता है. रात में शहर की सड़कों पर ट्रैफिक कम रहती है.

बिजली उपकरण चोरी से 2,85,375 की राजस्व क्षति, केस दर्ज

सुलतानगंज थाना क्षेत्र के नारायणपुर गांव में बिजली उपकरण चोरी की प्राथमिकी अलीगंज के कनीय विद्युत अभियंता राहुल कुमार ने थाना में दर्ज करायी है. बताया गया है कि विगत छह मार्च को कार्यरत मानव बल राजीव यादव के द्वारा सूचित किया गया कि नारायणपुर से गुजरने वाली 33 केवी विशनरामपुर फीडर का लगभग 22 किमी वोल्फ कंटक्टर, 24 नंबर 33केवी क्रॉस एआरएम व दो डीपी का सामान चोरी कर ली गयी है. चोरी से साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड के लगभग 2,85,375 की राजस्व क्षति हुई है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

कंपनी का समान लगाने से मना करने की पुलिस से शिकायत

सुलतानगंज थाना क्षेत्र के बैकटपुर, गंगापुर में एयरटेल कंपनी के टावर पर जमीन मालिक द्वारा मनमानी करने का मामला प्रकाश में आया है. मामले में पीजीपीएल गार्डिंग कंपनी के सुपरवाइजर आनंद कुमार ने थाना में आवेदन देकर शिकायत किया है. कंपनी के सुपरवाइजर ने बताया कि प्रखंड के सभी एटीसी मोबाइल टावर कंपनी के सभी टावर की देखरेख एवं सुचारू रूप से चलाने में सहयोग करता है. जिसमें एक टावर बैकटपुर, गंगापुर में है. जमीन मालिक ने जबरदस्ती टावर पर कुछ भी सामान लगाने नहीं देता है. जब कि एग्रीमेंट पेपर में साफ लिखा हुआ है कि कुछ भी सामान टावर में लगेगा या खुलेगा इससे जमीन मालिक को कोई मतलब नहीं है. मामले में पुलिस छानबीन कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है