Bhagalpur news कुम्हार करते रहे इंतजार, इलेक्ट्रॉनिक दुकानों पर उमड़े ग्राहक

बिहपुर बाजार में मिट्टी के दीयों की दुकानों पर सन्नाटा पसरा रहा, वहीं इलेक्ट्रॉनिक लड़ी और झिलमिल बल्बों की दुकानों पर खरीदारों की भीड़ रही.

By JITENDRA TOMAR | October 19, 2025 9:30 PM

दीपावली आते ही बाजार में रौनक तो दिख रही है. बिहपुर बाजार में मिट्टी के दीयों की दुकानों पर सन्नाटा पसरा रहा, वहीं इलेक्ट्रॉनिक लड़ी और झिलमिल बल्बों की दुकानों पर खरीदारों की भीड़ रही. बिहपुर चौक से स्टेशन रोड तक हर दुकान रंग-बिरंगी झालरों और सजावटी लाइटों से सजी हुई थी. दुकानों के बाहर ग्राहकों की भीड़ थी. ठीक इसके विपरीत दीया बेचने वाले कुम्हारों की दुकानों पर ग्राहक नजर ही नहीं आये, जहां पहले लोग सैकड़ों दीये खरीदते थे. अब मुश्किल से 10-20 दीयों की खरीदारी पर बात खत्म हो रही है. आधुनिकता की चकाचौंध में पारंपरिक मिट्टी के दीये अपनी पहचान खोते जा रहे हैं. कई दुकानों पर ढेरों दीये सजाये गये थे, लेकिन दोपहर तक पड़े रहे. लोगों का कहना है कि अब घरों में बिजली से चलने वाली लाइटों से सजावट आसान हो गयी है. एक बार खरीदने पर कई साल तक काम आने वाली एलइडी लाइट दीयों की तुलना में सुविधाजनक हैं. मिट्टी के दीयों में तेल भरने और बाती लगाने की झंझट से लोग बचना चाहते हैं. कुछ बुजुर्ग और पारंपरिक सोच वाले लोग अब भी मानते हैं कि मिट्टी का दीया दीपावली की आत्मा है. उनका कहना है कि दीपावली केवल रोशनी का नहीं, आस्था और संस्कृति का पर्व है. मिट्टी के दीये न केवल पर्यावरण के अनुकूल हैं, बल्कि उनमें एक आत्मीयता और पवित्रता का भाव निहित है. बाजार की तस्वीर कुछ और ही बयां कर रही है. इलेक्ट्रॉनिक दुकानों में उपभोक्ताओं की भीड़ इतनी थी कि दुकानदारों को ऑर्डर संभालने में मुश्किल आ रही थीं. बिहपुर का दीपावली बाजार परंपरा और आधुनिकता की दूरी को उजागर कर रहा है.

दीपावली, काली पूजा व छठ को लेकर शांति समिति की बैठक

जगदीशपुर बाईपास थाना परिसर में रविवार को दीपावली, काली पूजा व छठ महापर्व को लेकर शांति समिति की बैठक हुई. अध्यक्षता थानाध्यक्ष प्रभात कुमार शर्मा ने की. बैठक में क्षेत्र के प्रबुद्धजन, पूजा समिति के लोग उपस्थित थे. बैठक में त्योहार के दौरान शांति व्यवस्था, सुरक्षा व्यवस्था, भीड़ नियंत्रण, ट्रैफिक व्यवस्था और प्रतिमा विसर्जन को लेकर विशेष चर्चा की गयी. थानाध्यक्ष प्रभात कुमार शर्मा ने पूजा व त्योहार के दौरान विधि व्यवस्था कायम रखने, आपसी सौहार्द बनाए रखने व प्रशासन को सहयोग देने की अपील की. उन्होंने कहा कि पर्वों के दौरान सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रहेगी और किसी तरह की लापरवाही नहीं बरती जायेगी. बैठक में शंकर शाह, बिहारी कुमार, तरुण यादव, विजय शाह, मनीष कुमार, श्याम प्रसाद मंडल, शालीग्राम मंडल, तारिक अशफाक, अनिल रविदास, सलाम खान समेत कई लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है