bhagalpur news. आज व कल भी भागलपुर में कोल्ड- डे रहने की संभावना

ठंड व गलन वाली कनकनी कम होने का नाम नहीं ले रही है. बीएयू सबौर द्वारा जारी पूर्वानुमान के अनुसार 10 व 11 जनवरी को कोल्ड-डे रहेगा.

By NISHI RANJAN THAKUR | January 9, 2026 10:47 PM

ठंड व गलन वाली कनकनी कम होने का नाम नहीं ले रही है. बीएयू सबौर द्वारा जारी पूर्वानुमान के अनुसार 10 व 11 जनवरी को कोल्ड-डे रहेगा. इन दो दिनों में ठंड व गलन से लोगों को छुटकारा नहीं मिलेगा. दो दिन में अधिकतम तापमान 16-17 डिग्री सेंटीग्रेड व न्यूनतम तापमान 06-08 डिग्री सेंटीग्रेड रहने की संभावना है. वहीं 10 से 14 जनवरी के दौरान जिले में आसमान साफ व मौसम शुष्क रहने का अनुमान है. वहीं शुक्रवार को न्यूनतम तापमान एक डिग्री बढ़ा है लेकिन अधिकतम तापमान में कमी आयी है. भागलपुर व आसपास के क्षेत्र में अधिकतम तापमान 15.1 रहा तो न्यूनतम तापमान 5 डिग्री सेल्सियस रहा. विवि के मौसम विभाग के अनुसार मौसम पूर्वानुमान को ध्यान में रखते हुए किसानों को सलाह दी जाती है कि शुष्क मौसम की स्थिति में गेहूं, सरसों, चना व अन्य रबी फसलों में आवश्यकता अनुसार हल्की सिंचाई करें. लगातार पछुआ हवाओं और कम तापमान के कारण ठंड बनी रहने की संभावना है. ठंड के कारण कीटों की सक्रियता कम रहेगी. अतः अनावश्यक कीटनाशक छिड़काव से बचें. – ठंड को लेकर तिलकुट की बिक्री बढ़ी ठंड को लेकर तिलकुट की बिक्री बढ़ गयी है. इसके अलावे बादाम व गुड़ का बना लड्डू भी खरीद रहे हैं. मान्यता है कि मकर संक्रांति में काला तिल दान करने के बाद ही उसे खाना चाहिए. इसी लिए घर में लाई बनाते समय घर की महिलाएं काला तिल का अंश जरूर डालती हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है