bhagalpur news. राहुल व तेजस्वी की भागलपुर यात्रा से बढ़ा सियासी पारा
वोटर अधिकार यात्रा के तहत शुक्रवार को राहुल गांधी व तेजस्वी यादव के भागलपुर आने के बाद विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी पारा गरमा गया है.
वोटर अधिकार यात्रा के तहत शुक्रवार को राहुल गांधी व तेजस्वी यादव के भागलपुर आने के बाद विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी पारा गरमा गया है. जिस तरह वोटर अधिकार यात्रा में लोगों की भीड़ देखने को मिली उससे महागठबंधन नेताओं में उत्साह चरम पर है. वोटर अधिकार यात्रा को लेकर एक ओर भागलपुर विधानसभा के कांग्रेस विधायक अजीत शर्मा व कहलगांव विधानसभा से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ने की आस पाले प्रवीण सिंह कुशवाहा ने पूरी ताकत लगा दी थी. इस भीड़ ने भागलपुर लोकसभा के सभी विधानसभा में महागठबंधन में नयी जान फूंक दी है. – इसी माह वोटर अधिकार यात्रा में शामिल होंगी प्रियंका गांधी वाड्रा
वोटर अधिकार यात्रा में राहुल गांधी, तेजस्वी यादव, दीपांकर भट्टाचार्य व मुकेश सहनी शामिल हैं. इसी यात्रा में इस माह के अंत में कोसी क्षेत्र में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की महासचिव व सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा शामिल होंगी. यह भी चर्चा है कि सितंबर के पहले सप्ताह में राहुल गांधी का भागलपुर का दौरा एक बार फिर हो सकता है.
– वोटर अधिकार यात्रा को जन समर्थन मिला. इसके लिए भागलपुर की जनता का आभार. इसी माह प्रियंका गांधी वाड्रा, राहुल गांधी के साथ वोटर अधिकार यात्रा में कोसी इलाके में शामिल होंगी. अगले माह राहुल गांधी का फिर एक बार भागलपुर का दौरा कर सकते हैं. इसकी पूरी संभावना है.
परवेज जमाल, जिला अध्यक्ष, कांगेसडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
