Bhagalpur News: परीक्षा विभाग में फर्जी अंक पत्र मामले की पुलिस ने शुरू की जांच

टीएमबीयू के परीक्षा विभाग में फर्जी अंक पत्र मामले की जांच पुलिस ने शुरू कर दी है.

By SANJIV KUMAR | August 19, 2025 12:38 AM

वरीय संवाददाता, भागलपुर

टीएमबीयू के परीक्षा विभाग में फर्जी अंक पत्र मामले की जांच पुलिस ने शुरू कर दी है. तत्कालीन प्रॉक्टर प्रो अर्चना साह ने मामले को लेकर विवि थाना में एफआइआर दर्ज करायी थी. सोमवार को फर्जी अंक पत्र मामले में जांचकर्ता एसआई विकास कुमार व अन्य एसआई धर्मेंद्र कुमार विवि पहुंचे थे. उन्होंने परीक्षा नियंत्रक डॉ कृष्ण कुमार से मिल कर दस्तावेजों के बारे में जानकारी ली. साथ ही परीक्षा विभाग से मूल दस्तावेज से सत्यापित करने को कहा. परीक्षा नियंत्रक ने संबंधित कर्मियों को निर्देश दिया कि वे टेबुलेशन रजिस्टर की मूल प्रति के साथ पुलिस द्वारा उपलब्ध दस्तावेजों का मिलान करें. इसके बाद स्थित से अवगत करायें. बता दें कि फर्जी अंक पत्र का मामला तीन जून 2025 को विवि में सामने आया था. 27 जून को तत्कालीन प्रॉक्टर प्रो साह ने आरोपित संजय के खिलाफ थाना में केस दर्ज कराया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है