Bhagalpur news विनय गुप्ता हत्याकांड का खुलासा करने वाले पुलिस पदाधिकारी सम्मानित

विनय गुप्ता हत्याकांड का खुलासा करने वाले पुलिस पदाधिकारी को एसपी नवगछिया ने सम्मानित किया.

By JITENDRA TOMAR | June 11, 2025 1:05 AM

विनय गुप्ता हत्याकांड का खुलासा करने वाले पुलिस पदाधिकारी को एसपी नवगछिया ने सम्मानित किया. नवगछिया बाजार के हड़िया पट्टी में व्यवसायी विपिन गुप्ता को अज्ञात नकाबपोश अपराधी ने गोली मार कर हत्या कर दी थी. इस चर्चित कांड का खुलासा व अपराधकर्मियों की गिरफ्तारी के लिए एसपी नवगछिया के निर्देशन में गठित टीम ने खुलासा कर घटना के महज चार दिनों में कांड में संलिप्त सभी अपराधकर्मियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत भेज दिया. पुलिस अधीक्षक नवगछिया ने कांड के उद्भेदन में शामिल सभी पुलिस पदाधिकारियों व कर्मियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया. अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ओम प्रकाश, इश्तेखार अंसारी, पुलिस उपाधीक्षक प्रशिक्षु, इंसपेक्टर पवन कुमार, रवि शंकर सिंह, थानाध्यक्ष नवगछिया थाना सहित 16 पुलिस पदाधिकारियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया.

सुने घर से 80 हजार रुपये सहित गहना चुराया

कहलगांव बुद्धूचक गांव में दिनेश चौधरी के सूने घर को चोरों ने खंगाल कर करीब 80 हजार रुपये एवं सोने के कान की बाली, पायल आदि चुरा लिया है. दिनेश चौधरी घर में ताला लगा कर सपरिवार कही शादी में गया था.चोर घर का ताला तोड़ कर चोरी की है.शादी से वापस घर लौटने पर चोरी का पता चला है. दिनेश चौधरी ने गांव के ही एक व्यक्ति पर चोरी करने का आरोप लगाते हुए थाना में मुकदमा दर्ज किया है. पुलिस नामजद आरोपित को गिरफ्तार करने चोरी का समान बरामद करने के लिए प्रयासरत है.

नाबालिग लड़की का अपहरण करने वाला आरोपित गिरफ्तार

नवगछिया खरीक थाना की पुलिस ने नाबालिग लड़की के अपहरण करने वाले आरोपित को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपित खरीक थाना के विशपुरिया निवासी सूरज कुमार यादव है. लड़की के पिता ने खरीक थाना में प्राथमिकी दर्ज करवायी थी कि शुभम कुमार यादव अपने साथियों के साथ मिलकर शादी की नियत से नावालिग पुत्री को भगा ले गया है. इस संबंध में खरीक थाना में प्राथमिकी दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया. मानवीय एवं तकनीकी अनुसंधान कर घटना में संलिप्त आरोपी सूरज कुमार को गिरफ्तार किया गया. पुलिस ने अपहृता को बरामद कर अस्पताल में मेडिकल जांच करवाया. कोर्ट में बयान के पश्चात अपहृता को परिजनों को सुपुर्द किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है