Bhagalpur News. पूर्ण प्रभार नहीं देने वाले पूर्व प्रधानाध्यापकों पर होगी कार्रवाई
पूर्ण प्रभार नहीं देने वालों पर विभाग का रुख सख्त.
-प्रभार नहीं देने को शिक्षा विभाग मान रहा है आदेश की अवहेलना उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालयों में नवनियुक्त प्रधानाध्यापकों को अब तक विद्यालय का पूर्ण प्रभार नहीं सौंपे जाने के मामले को लेकर शिक्षा विभाग ने सख्त रुख अपनाया है. इस बाबत डीपीओ माध्यमिक शिक्षा ने पत्र जारी कर सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को निर्देश दिया है. कहा है कि ऐसे स्कूलों को चिन्हित करते हुए इसकी सूची विभाग को अविलंब उपलब्ध कराएं. डीपीओ माध्यमिक शिक्षा विनय कुमार सुमन ने कहा कि उत्क्रमित माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयों के पूर्व प्रधानाध्यापकों व प्रभारी प्रधानाध्यापकों को स्पष्ट निर्देश दिया था कि तीन कार्य दिवस के भीतर नवनियुक्त विद्यालय प्रधान को संपूर्ण प्रभार सौंपे, मगर, जानकारी मिल रही है कि कई मध्य विद्यालयों से अब तक प्रभार नहीं सौंपा गया है. इसे उच्चाधिकारियों के आदेश की अवहेलना व अनुशासनहीनता माना जा रहा है. प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को निर्देश दिया है कि उन सभी विद्यालयों की पहचान कर रिपोर्ट तैयार करें जहां 72 घंटे के अंदर प्रभार नहीं सौंपा गया है. एक सप्ताह के भीतर रिपोर्ट मांगी है. ताकि दोषी प्रधानाध्यापकों के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई शुरू की जा सके. शिक्षा विभाग पूर्व में भी इससे संबंधित निर्देश जारी कर चुका है. अब कहा जा रहा है कि प्रभार नहीं सौंपने वाले अध्यापकों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की आशंका है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
