bhagalpur news. बच्चों के विवाद में महिला पर हमला, गंभीर हालत में इलाज

थाना क्षेत्र के कमरगंज गांव में बच्चों के बीच हुए मामूली विवाद ने हिंसक रूप ले लिया

By ATUL KUMAR | December 25, 2025 1:28 AM

थाना क्षेत्र के कमरगंज गांव में बच्चों के बीच हुए मामूली विवाद ने हिंसक रूप ले लिया. इस दौरान आरोपियों ने बच्चे की मां पर हमला कर उसकी जमकर पिटाई कर दी, जिससे महिला गंभीर रूप से घायल हो गई. घायल महिला की पहचान निराली प्रवीण के रूप में हुई है. घटना के बाद परिजनों ने उसे तत्काल रेफरल अस्पताल पहुंचाया, जहां उसका इलाज कराया गया. पीड़िता ने थाने में आवेदन देकर चार लोगों को नामजद करते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई है. थाना पुलिस ने बताया कि मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और घटना की जांच की जा रही है. जांच के बाद दोषियों के खिलाफ आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

बकरी चोरी के आरोप में घर में घुसकर दंपती मारपीट

सुलतानगंज. थाना क्षेत्र के शिवनंदनपुर गांव में बकरी चोरी के आरोप में पड़ोसी द्वारा घर में घुसकर दंपती समेत चार लोगों के साथ मारपीट किए जाने का गंभीर मामला सामने आया है. घटना में कई लोग घायल हो गए. घायल भीम कुमार (25 वर्ष) द्वारा दर्ज कराए गए आवेदन में बताया गया है कि बकरी चोरी का आरोप लगाते हुए बगलगीर आरोपियों ने उनके घर में घुसकर उनके साथ, उनकी पत्नी मनीषा देवी तथा भाभी अंजिता देवी और करुणा देवी के साथ बेरहमी से मारपीट की. आरोप है कि हमलावर दंपती को जबरन घर से खींचकर अपने घर ले गए और वहां भी मारपीट की. इस दौरान पत्नी का मंगलसूत्र भी छीन लिया गया. साथ ही, आरोपियों ने केस दर्ज कराने पर जान से मारने की धमकी भी दी. थाना पुलिस ने बताया कि घायल के आवेदन के आधार पर नामजद प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और मामले की जांच करते हुए आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है.

महेशी में भी मारपीट की घटना

इधर, महेशी गांव में भी मारपीट की एक अन्य घटना सामने आई है, जहां ज्योतिष मंडल को मारपीट कर घायल कर दिया गया. घायल ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है