bhagalpur news. बच्चों के विवाद में महिला पर हमला, गंभीर हालत में इलाज
थाना क्षेत्र के कमरगंज गांव में बच्चों के बीच हुए मामूली विवाद ने हिंसक रूप ले लिया
थाना क्षेत्र के कमरगंज गांव में बच्चों के बीच हुए मामूली विवाद ने हिंसक रूप ले लिया. इस दौरान आरोपियों ने बच्चे की मां पर हमला कर उसकी जमकर पिटाई कर दी, जिससे महिला गंभीर रूप से घायल हो गई. घायल महिला की पहचान निराली प्रवीण के रूप में हुई है. घटना के बाद परिजनों ने उसे तत्काल रेफरल अस्पताल पहुंचाया, जहां उसका इलाज कराया गया. पीड़िता ने थाने में आवेदन देकर चार लोगों को नामजद करते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई है. थाना पुलिस ने बताया कि मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और घटना की जांच की जा रही है. जांच के बाद दोषियों के खिलाफ आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
महेशी में भी मारपीट की घटना
इधर, महेशी गांव में भी मारपीट की एक अन्य घटना सामने आई है, जहां ज्योतिष मंडल को मारपीट कर घायल कर दिया गया. घायल ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
