bhagalpur news. सड़क निर्माण को लेकर मुख्य पार्षद ने किया स्थल निरीक्षण
सुलतानगंज नगर परिषद के वार्ड संख्या 25 में प्रस्तावित सड़क निर्माण को लेकर अतिक्रमण का मामला सामने आते ही स्थानीय लोगों में नाराजगी दिखी
सुलतानगंज नगर परिषद के वार्ड संख्या 25 में प्रस्तावित सड़क निर्माण को लेकर अतिक्रमण का मामला सामने आते ही स्थानीय लोगों में नाराजगी दिखी. नप मुख्य पार्षद राजकुमार गुड्डू ने बताया कि वार्ड के लोग आवास पर पहुंचे और सड़क से अतिक्रमण हटाने के साथ स्थल निरीक्षण की मांग की. बताया कि लोगों की शिकायत पर बुधवार को स्थल निरीक्षण किया गया. निरीक्षण से पूर्व अंचलाधिकारी को सूचना देकर अमीन से स्थल की मापी कराई गई. प्रथम दृष्टया ट्रेस मैप में अतिक्रमण की स्थिति सामने आई है. हालांकि, अमीन ने ट्रेस मैप तैयार करने में अभी और समय लगने की बात कही है. तभी अतिक्रमण है कि नही पूरी तरह स्पष्ट होगा. मुख्य पार्षद ने बताया कि इस संबंध में पुनः सीओ को पत्र भेजकर विस्तृत नापी कराने का निर्देश दिया जाएगा. नापी में अतिक्रमण की पुष्टि होते ही नियमानुसार कार्रवाई कर अतिक्रमण हटाया जाएगा, जिसके बाद ही सड़क निर्माण कार्य शुरू कराया जाएगा. बताया कि सड़क की प्रस्तावित चौड़ाई 10 फीट है, लेकिन फिलहाल अतिक्रमण के कारण केवल छह से सात फीट ही जगह उपलब्ध है, जिससे निर्माण कार्य रोका गया है. कहा कि लगभग चार घरों से सड़क पर पानी बहाने की शिकायत भी मिली है. मामले में संबंधित पार्षद को आवेदन देने का निर्देश दिया गया है, ताकि आवश्यक कार्रवाई की जा सके. मौके पर वार्ड पार्षद संजय कुमार चौधरी सहित कई स्थानीय ग्रामीण उपस्थित थे.
शिक्षा सेवकों का फोल्डर फाइल में संधारित कर सौंपा
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
