bhagalpur news. घर से निकली 22 वर्षीय युवती लापता, परिजन चिंतित

थाना क्षेत्र के एक गांव से घर से निकली 22 वर्षीय युवती के अचानक गायब हो जाने का मामला सामने आया है

By ATUL KUMAR | December 25, 2025 1:29 AM

थाना क्षेत्र के एक गांव से घर से निकली 22 वर्षीय युवती के अचानक गायब हो जाने का मामला सामने आया है, जिससे परिजनों में चिंता का माहौल है. युवती के काफी देर तक वापस नहीं लौटने पर परिजनों ने उसकी तलाश की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिल सका. मामले को लेकर युवती के भाई ने थाना में आवेदन देकर एक युवक पर संदेह जताते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई है. आवेदन में बताया कि युवती के लापता होने के पीछे उक्त युवक की भूमिका हो सकती है. थाना पुलिस ने बताया कि परिजन के आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी गयी है.

ट्यूशन से लौट रहे किशोर के साथ मारपीट

ट्यूशन पढ़कर घर लौट रहे एक किशोर के साथ मारपीट करने का मामला सामने आया है. घटना में घायल किशोर की पहचान शिवनंदनपुर निवासी 17 वर्षीय रुपेश कुमार के रूप में हुई है. मामले को लेकर घायल की मां बबली देवी ने थाना में नामजद आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है. पीड़िता ने आरोप लगाया कि 16 फरवरी 2024 को उनके पति की हत्या इन्हीं आरोपियों द्वारा की गई थी. उक्त मामले में उनका पुत्र रुपेश कुमार गवाह है. इसी कारण उसे डराने-धमकाने और गवाही से रोकने की नीयत से यह हमला किया गया. बताया कि रुपेश ट्यूशन पढ़कर शिवनंदनपुर स्थित अपने घर लौट रहा था, तभी पुल पर पहले से घात लगाए आरोपियों ने उसके साथ मारपीट की. घटना के बाद घायल किशोर का उपचार कराया गया. इधर, थाना पुलिस ने बताया कि पीड़िता के आवेदन के आधार पर नामजद प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है