bhagalpur news. मांगें पूरी नहीं होने पर फिर हड़ताल पर गए सफाई मजदूर, शहर में कचरा उठाव ठप
सुलतानगंज नगर परिषद क्षेत्र में सफाई व्यवस्था एक बार फिर चरमराती नजर आई, जब एनजीओ के सफाई मजदूर बुधवार से अपनी विभिन्न मांगों को लेकर फिर हड़ताल पर चले गए
सुलतानगंज नगर परिषद क्षेत्र में सफाई व्यवस्था एक बार फिर चरमराती नजर आई, जब एनजीओ के सफाई मजदूर बुधवार से अपनी विभिन्न मांगों को लेकर फिर हड़ताल पर चले गए. बताते चले कि विगत माह भी मांग को लेकर सफाई कर्मी हड़ताल की थी. बुधवार से हड़ताल के चलते शहर में कचरा उठाव पूरी तरह ठप हो गया, जिससे आम नागरिकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. हड़ताली सफाई मजदूरों का कहना है कि उन्हें समय पर पारिश्रमिक नहीं दिया जाता और काम के लिए आवश्यक सफाई उपकरण भी उपलब्ध नहीं कराए जाते. आरोप लगाया कि पीएफ के नाम पर अनावश्यक राशि काट ली जाती है, लेकिन इसकी पूरी जानकारी उन्हें नहीं दी जाती. शिकायत करने पर मजदूरों के साथ उचित व्यवहार नहीं किया जाता और कार्य से हटाने की धमकी भी दी जाती है, जिससे सभी मजदूर क्षुब्ध हैं. सफाई मजदूरों ने मांग की है कि सभी मजदूरों को प्रत्येक माह की 10 तारीख तक पारिश्रमिक का भुगतान सुनिश्चित किया जाए. साथ ही सफाई उपकरण, वर्दी, ठंड से बचाव के लिए पोषक सामग्री, जूता, ग्लव्स और टोपी उपलब्ध कराई जाए. पीएफ की कटौती और जमा राशि की पूरी जानकारी दी जाए तथा कार्य के दौरान दुर्घटना होने पर क्षतिपूर्ति का प्रावधान किया जाए. इसके अलावा जिन मजदूरों को कार्य से हटाया गया है, उन्हें पुनः काम पर बहाल किया जाए. मजदूरों ने स्पष्ट किया कि मांगें पूरी होने के बाद ही वे काम पर लौटेंगे. इधर, सफाई कार्य ठप होने से शहर के विभिन्न इलाकों में कचरे का अंबार लगने लगा है. नागरिकों ने बार-बार हो रही सफाई कर्मियों की हड़ताल पर नाराजगी जताते हुए नगर परिषद प्रशासन से अविलंब समस्या समाधान की मांग की है, ताकि नियमित रूप से कचरा उठाव हो सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
