Bhagalpur news पुलिस ने शांति सोहार्द को लेकर किया फ्लैग मार्च

धानसभा चुनाव के परिणाम आने के बाद शाहकुंड थानाध्यक्ष अनिल कुमार साव के नेतृत्व में पुलिस जवान शांति सोहार्द कायम रखने को लेकर फ्लैग मार्च किया.

By JITENDRA TOMAR | November 14, 2025 10:23 PM

विधानसभा चुनाव के परिणाम आने के बाद शाहकुंड थानाध्यक्ष अनिल कुमार साव के नेतृत्व में पुलिस जवान शांति सोहार्द कायम रखने को लेकर फ्लैग मार्च किया. थानाध्यक्ष ने बताया कि मुख्य बाजार माणिकपुर, किरणपुर, पचरुखी सहित अन्य गांवों में फ्लैग मार्च किया. शाहकुंड मुख्य बाजार में पुलिस जवान की चप्पे चप्पे पर तैनाती की गयी थी.

मतगणना के पश्चात एसपी व एसडीपीओ ने किया फ्लैग मार्च

मतगणना समाप्ति के बाद एहतियातन के तौर पर एसपी प्रेरणा कुमार व एसडीपीओ ओमप्रकाश के नेतृत्व में अलग-अलग जगह पर फ्लैग मार्च निकल गया. नगर थाना, गोपालपुर, इस्माईलपुर, परबत्ता सहित अन्य थाना की पुलिस ने पुलिस अधिकारियों व पैरामिलिट्री फोर्स के साथ अलग-अलग जगह पर फ्लैग मार्च निकाला. एसडीपीओ ओमप्रकाश के नेतृत्व में नवगछिया बाजार होते हुए रेलवे स्टेशन वह अन्य जगहों पर फ्लैग मार्च निकाला गया. चौक चौराहा पर देर शाम तक पुलिस पदाधिकारी के साथ पुलिस बल को मौजूद देखा गया.

एनडीए प्रत्याशी के जीत पर कार्यकर्ताओं में खुशी

सुलतानगंज विस क्षेत्र से एनडीए प्रत्याशी ललित नारायण मंडल की दूसरी बार जीत दर्ज करने पर एनडीए कार्यकर्ताओं ने खुशी का इजहार किया. एनडीए कार्यकर्ताओं ने ललित नारायण मंडल के बड़े अंतर से जीत पर प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री का आभार जताया. खुशी व्यक्त करने वालों में जदयू प्रखंड अध्यक्ष विनय कुमार, रामविलास सिंह, कल्पना कर्ण, प्रफुल्ल सिंह, रमेश सिंह, पंकज ठाकुर, हरिहर सिंह, पैक्स अध्यक्ष राजू पासवान शामिल हैं.

कहलगांव शहर में सीआरपीएफ ने किया फ्लैग मार्च

कहलगांवविधानसभा चुनाव की मतगणना संपन्न होने के बाद विधि व्यवस्था बनाए रखने को लेकर शुक्रवार की संध्या थाना क्षेत्र में वरीय पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर फ्लैग मार्च निकाला गया. कहलगांव थानाध्यक्ष श्यामला कुमार, एसआई दुबे देवगुरु के नेतृत्व में सीआरपीएफ जवानों ने थाना से फ्लैग मार्च निकला, जो पुरानी बाजार चौक होते श्मशान घाट रोड, पार्क चौक, हटिया रोड, सत्कार चौक और मूरकटिया चौक होते वापस एनएच-80 होते कहलगांव थाना पहुंच समाप्त हुआ. थानाध्यक्ष श्यामला कुमार ने बताया कि फ्लैग मार्च का उद्देश्य क्षेत्र में कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ रखना और असामाजिक तत्वों को चेतावनी देना था. किसी भी प्रकार की गड़बड़ी, जुलूस या उपद्रव को प्रशासन बर्दाश्त नहीं करेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है