bhagalpur news. शिव कुमार को रिमांड पर लेने के लिए जल्द ही अर्जी देगी पुलिस
जगदीशपुर दक्षिणी क्षेत्र के पूर्व जिप सदस्य बीरबल मंडल उर्फ वीरू हत्याकांड के मुख्य अभियुक्त शिव कुमार मंडल को रिमांड पर लेने के लिए पुलिस जल्द ही कोर्ट में अर्जी देगी
भागलपुर. जगदीशपुर दक्षिणी क्षेत्र के पूर्व जिप सदस्य बीरबल मंडल उर्फ वीरू हत्याकांड के मुख्य अभियुक्त शिव कुमार मंडल को रिमांड पर लेने के लिए पुलिस जल्द ही कोर्ट में अर्जी देगी. संबंधित थाना पुलिस द्वारा अर्जी देने के लिए तैयारी की जा चुकी है. जबकि पुलिस पदाधिकारियों द्वारा शिव को रिमांड पर लेने के लिए निर्देश भी जारी किया जा चुका है. उम्मीद है कि शिव कुमार से पूछताछ के बाद वीरू हत्याकांड के रहस्यों से पर्दा उठ सकेगा. अब तक पैसों की लेनदेने में हत्या की बात कही जा रही है. मालूम हो कि बीरबल मंडल की 17 मार्च की रात तारापीठ स्थित होटल में हत्या कर दी गयी थी. हत्या के बाद उसके शव को दुमका में फेंक दिया गया था. पुलिस ने बीरबल और शिव कुमार को वाहन से तारापीठ पहुंचाने वाले चालक मो जाहिद को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. इस कांड में पुलिस के रडार पर अन्य आरोपी भी शामिल हैं. तारापीठ से दुमका ले जाने के क्रम में और किन किन लोगों की संलिप्तता थी, पुलिस इसका भी पता लगा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
