Bhagalpur news पुलिस ने फायरिंग के आरोपित लवकुश यादव को पकड़ा

एसडीपीओ 2 डॉ अर्जुन कुमार गुप्ता के नेतृत्व में गठित टीम ने त्वरित कार्रवाई कर लवकुश यादव को रामजी महतो ग्राम बरमसिया थाना ईशीपुर बाराहाट जिला भागलपुर के किराये के मकान से गिरफ्तार किया.

By JITENDRA TOMAR | September 22, 2025 12:20 AM

पीरपैंती थाना क्षेत्र में शनिवार की सुबह करीब 10:00 बजे दुलदुलिया में लवकुश यादव अपने गिरोह के साथ लोगों में दहशत पैदा करने के उद्देश्य से चार-पांच राउंड गोली फायर करने की सूचना पुलिस को प्राप्त हुई थी. सूचना का सत्यापन होने पर पुलिस ने लवकुश यादव व उनके साथियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की. एसडीपीओ 2 डॉ अर्जुन कुमार गुप्ता के नेतृत्व में गठित टीम ने त्वरित कार्रवाई कर लवकुश यादव को रामजी महतो ग्राम बरमसिया थाना ईशीपुर बाराहाट जिला भागलपुर के किराये के मकान से गिरफ्तार किया. छापामारी को क्रम में लवकुश यादव अपना हथियार शेरमारी स्थित रामजी महतो के किराये के मकान के बगल के झाड़ी में फेंक दिया था, जिसे लवकुश यादव की निशानदेही पर बरामद किया गया. घटना में शामिल अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. लवकुश यादव पर पीरपैंती थाने में कई मामले पहले से दर्ज हैं. छापेमारी दल में पुनि सह थानाध्यक्ष नीरज कुमार, पुअनि सुनील कुमार, पुअनि संगम कुमारी, पुअनि अमोद कुमार ठाकुर, पृअनि संजय महाराज, सिपाही वीरेंद्र कुमार, गृहरक्षक सिपाही अंबुज कुमार शामिल थे. एसडीपीओ 2 डॉ अर्जुन कुमार गुप्ता ने पीरपैंती थाने में प्रेस वार्ता में जानकारी दी.

झंडापुर पुलिस ने 897 लीटर विदेशी शराब ट्रक से बरामद की

नवगछिया झंडापुर पुलिस ने 897 लीटर विदेशी शराब ट्रक से बरामद की. पटना से प्राप्त सूचना पर झंडापुर थाना टीम ने कार्रवाई कर थानाक्षेत्र अंतर्गत एनएच-31 महंत स्थान चौक के पास एक ट्रक के डाला में लोड 96 कार्टून में बंद कुल-897.15 लीटर अवैध विदेशी शराब बरामद की. उक्त वाहन को जब्त कर वाहन चालक उदय कुमार को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार चालक पूछताछ में अपना अपराध स्वीकार करते हुए बताये कि ट्रक मालिक के कहे अनुसार यह शराब लोड ट्रक को पूर्णिया से खगड़िया पहुंचाने जा रहे थे. झंडापुर थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है