कंटेंनमेंट जोन में पुलिस चौकसी ढीली, इलाके के 11 बैरियर टूटे

शहर के वार्ड नंबर पांच के कंटेंनमेंट जोन में पांच दिन में ही आवाजाही शुरू हो गयी है. पुलिस की चौकसी ढीली पड़ गयी है. चौदह में से महज एक बैरियर पर तैनात की गयी पुलिस की सख्ती भी दो-चार दिन ही रही. अब तो लोग पुलिस के सामने ही बैरियर लांघ कर भीड़ वाले इलाके में चाय की चुस्की लेने आने-जाने लगे हैं.

By Prabhat Khabar | May 24, 2020 5:43 AM

कहलगांव : शहर के वार्ड नंबर पांच के कंटेंनमेंट जोन में पांच दिन में ही आवाजाही शुरू हो गयी है. पुलिस की चौकसी ढीली पड़ गयी है. चौदह में से महज एक बैरियर पर तैनात की गयी पुलिस की सख्ती भी दो-चार दिन ही रही. अब तो लोग पुलिस के सामने ही बैरियर लांघ कर भीड़ वाले इलाके में चाय की चुस्की लेने आने-जाने लगे हैं.चौदह में से 11 बैरियर टूट चुके हैं. आस-पास बांस-बल्ले का भी अता-पता नहीं है.

बुद्धिजीवियों का कहना है कि लोगों की यह लापरवाही और हठधर्मिता खतरे को न्योता दे रहा है. शहरवासियों के लगातार फोन करने और सोशल मीडिया पर इससे संबंधित पोस्ट करने पर पुलिस की गश्ती गाड़ी भीड़ वाले इलाके में घुसती है और खानापूर्ति कर वापस लौट जाती है. पिछले दो दिनों से दिन भर शहर की सभी दुकानें खुल रही हैं. बेकाबू भीड़ सब्जी बाजार में लग रही है. इस बीच एक सुखद खबर शनिवार को यह आयी कि ई कि पॉजिटिव युवक के परिजन सहित उसके चेन से जुड़े कुल 15 संदिग्धों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आयी है. इसके बाद भी इन संदिग्धों को अभी एक निश्चित समय तक होम क्वारेंटिन में रहना ही होगा.

Next Article

Exit mobile version