TMBU एआईयू में रजिस्ट्रेशन कराना भूला, अंतर विवि खेलकूद प्रतियोगिता से खिलाड़ी हो सकते हैं वंचित

टीएमबीयू में खेल से खिलवाड़.

By KALI KINKER MISHRA | September 9, 2025 9:53 PM

सरकार जहां खिलाड़ियों की प्रतिभा निखारने के लिए कई योजना चला रही है. दूसरी तरफ टीएमबीयू में खेल व खिलाड़ियों से खिलवाड़ किया जा रहा है. दरअसल, टीएमबीयू ने एसोसिएशन ऑफ इंडियन यूनिवर्सिटीज (एआईयू) में अबतक रजिस्ट्रेशन नहीं कराया है. ऐसे में अंतर विवि खेलकूद प्रतियोगिता में भाग लेने से विवि के खिलाड़ी वंचित हो सकते हैं. विवि प्रशासन पर सवाल उठने लगा है. बताया जा रहा है कि एआईयू से रजिस्ट्रेशन कराने के बाद ही विश्वविद्यालय को अंतर विवि खेलकूद प्रतियोगिता में भाग लेने की अनुमति मिलती है. विवि खेल विभाग के सचिव डॉ संजय कुमार जायसवाल ने कहा कि रजिस्ट्रेशन के लिए मई 2025 में विवि में फाइल बढ़ायी गयी थी. रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया विवि की जनरल शाखा से होना है. इसमें खेल विभाग की तरफ से कुछ नहीं होना है. उन्होंने बताया कि मई के बाद से कई बार संबंधित कर्मियों से जानकारी ली गयी. लेकिन इस दिशा में कोई स्पष्ट जानकारी नहीं मिल रही है.

विवि की टीम जाने के बाद हुआ था रजिस्ट्रेशन

बताया जा रहा है कि पिछले साल भी विवि प्रशासन की लापरवाही से एसोसिएशन ऑफ इंडियन यूनिवर्सिटीज में समय से रजिस्ट्रेशन नहीं कराया जा सका था. ऐसे में विवि की बैडमिंटन टीम भाग लेने के लिए नागालैंड के लिए रवाना हुई थी. टीम रास्ते में थी. मामला प्रकाश में आने के बाद विवि प्रशासन अफरातफरी के बीच एआईयू में 59 हजार की राशि भेज कर रजिस्ट्रेशन कराया था. इसके बाद अनुमति मिलने की कॉपी वाट्सएप से टीम मैनेजर को भेजा गया था. तभी टीएमबीयू की बैडमिंटन टीम अंतर विवि बैडमिंटन प्रतियोगिता में भाग ले पायी थी.

खेल सचिव ने दी थी राशि

विवि से मिली जानकारी के अनुसार विवि के खेल सचिव डॉ जायसवाल ने अपने पास से 59 हजार रुपये लगाकर एआईयू में रजिस्ट्रेशन कराया था. इसके बाद ही टीएमबीयू की टीम को खेलने का मौका मिला था. यह प्रक्रिया वर्ष 2025 के अप्रैल से लेकर वर्ष 2026 के मार्च तक किया जाता है. विवि प्रशासन ने वर्ष 2024 में अक्तूबर में यह प्रक्रिया पूरा की थी. इस बार सत्र 2025-26 के लिए रजिस्ट्रेशन होना है.

खेल कैलेंडर में जुड़ सकता है ताइक्वांडो

टीएमबीयू के खेल कैलेंडर में इस बार ताइक्वांडो मार्शल आर्ट खेल जुड़ सकता है. इसे लेकर खिलाड़ियों ने विवि में आवेदन दिया है. पिछले साल बॉक्सिंग, रग्बी व योगा को कैलेंडर में जोड़ा गया था. खेल सचिव डॉ संजय कुमार जायसवाल ने कहा कि खेल कैलेंडर तैयार है. कुलपति कार्यालय में भेजा गया है. प्रभारी कुलपति के निर्देश के बाद कैलेंडर जारी किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है