bhagalpur news.बाहर के खिलाड़ी यहां की अच्छी छवि लेकर जायें : डीएम

भागलपुर की मेजबानी में मई में खेलो इंडिया यूथ गेम्स के तहत नेशनल बैडमिंटन व तीरंदाजी प्रतियोगिता की तैयारी को लेकर गुरुवार को जिलाधिकारी डॉ नवल किशोर चौधरी की अध्यक्षता में शहर के होटल संचालकों व प्रबंधकों के साथ बैठक हु

By ATUL KUMAR | March 21, 2025 1:34 AM

भागलपुर भागलपुर की मेजबानी में मई में खेलो इंडिया यूथ गेम्स के तहत नेशनल बैडमिंटन व तीरंदाजी प्रतियोगिता की तैयारी को लेकर गुरुवार को जिलाधिकारी डॉ नवल किशोर चौधरी की अध्यक्षता में शहर के होटल संचालकों व प्रबंधकों के साथ बैठक हुई. जिलाधिकारी ने कहा कि बाहर से आने वाले खिलाड़ी यहां की अच्छी छवि लेकर जाये. उच्चतम स्तर की साफ-सफाई हो. यह भागलपुर की प्रतिष्ठा की बात है. कहा कि राष्ट्रीय स्तर पर किसी जिले में आयोजन किया जाता है, तो उस जिला को प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष दोनों प्रकार का लाभ मिलता है. यहां के खिलाड़ियों व खेल प्रेमियों को राष्ट्रीय स्तर का खेल देखने का अवसर मिलेगा. इसका फायदा होगा कि राष्ट्रीय स्तर के खिलाडी बन सकेंगे. इससे जिला की सकारात्मक पहचान देश दुनिया में बढ़ेगी. आने वाले दिनों में भागलपुर में राष्ट्रीय स्तर पर अन्य खेलों का भी आयोजन किया जा सकेगा. कहा कि होटल संचालक अपने स्टाफ को प्रशिक्षित करे. किस तरह से अतिथियों व खिलाड़ियों का स्वागत करेंगे. साथ ही दक्षिण भारतीय भोजन की भी तैयारी रखने को कहा. बैठक में सभी होटल संचालकों ने भागलपुर की पहचान देश दुनिया में हो सके. बॉलीबॉल, क्रिकेट व फुटबॉल स्टेडियम की व्यवस्था की जा रही दुरुस्त जिलाधिकारी ने कहा कि राष्ट्रीय स्तर के खिलाडी भागलपुर आ रहे हैं और वह इससे पहले भी कई राज्यों में अपना प्रदर्शन कर चुके होंगे. वहां की व्यवस्था का अनुभव होग. ऐसे में पांच सितारा होटल की तरह उच्चतम स्तर की साफ-सफाई व्यवस्था रहे. भोजन की गुणवत्ता अच्छी रहे. उनकी मांग के अनुसार ताजा नाश्ता व भोजन दिया जाये. आगमन पर स्वागत के लिए चंदन का टीका, माला आदि की व्यवस्था की जाये. व्यवस्था में किसी प्रकार की नहीं हो चूक जिलाधिकारी ने कहा कि पहला दिन अच्छी व्यवस्था हो. फिर धीरे-धीरे व्यवस्था में कमी आ जाये, ऐसा नहीं हो. इससे जिला के साथ-साथ बिहार की भी छवि खराब होगी. होटल के सभी व्यवस्था उच्चतम स्तर की होनी चाहिए, ताकि जब वह भागलपुर से जाये, तो भागलपुर और बिहार की अच्छी छवि अपने मन में लेकर जाये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है