bhagalpur news. पेयजल आपूर्ति के लिए फिर शुरू हुआ पाइपलाइन बिछाने का कार्य, रास्ता बंद

भागलपुर में पाइप लाइन बिछाने का कार्य फिर से शुरू.

By KALI KINKER MISHRA | July 25, 2025 10:00 PM

-बिजली विभाग से अंडरग्राउंड लाइन की स्थिति की स्पष्ट जानकारी देने के लिए किया गया अनुरोध शहरवासियों को निर्बाध पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित करने की दिशा में नये वाटर ट्रीटमेंट प्लांट (डब्ल्यूटीपी) से शहर के विभिन्न इलाकों तक पाइपलाइन बिछाने का कार्य फिर से शुरू हो गया है. इस कार्य के लिए जिला प्रशासन ने श्मशान घाट रोड को 15 दिनों तक ब्लॉक करने की अनुमति दी है. बीते बुधवार देर रात करीब 11 बजे बुडको और निर्माण एजेंसी की टीम ने कार्य प्रारंभ किया. निर्माण स्थल पर बांस-बल्ला व कपड़े से बैरिकेडिंग कर सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की गयी. हालांकि, बीते बुधवार को कार्य के दौरान स्थानीय लोगों के विरोध के चलते काम बाधित हो गया था. लेकिन अब प्रशासन के हस्तक्षेप के बाद दोबारा कार्य शुरू कराया गया है. बुडको के कार्यपालक अभियंता अखिलेश प्रसाद ने जानकारी दी कि इस बार पूरी तैयारी के साथ पाइपलाइन बिछाने का कार्य शुरू हुआ है. नगर निगम से अनुरोध किया गया है कि अगर उस मार्ग में उनकी कोई पाइपलाइन मौजूद हो, तो जानकारी उपलब्ध कराएं. निगम ने स्पष्ट किया है कि उस स्थान पर उनकी कोई भी पाइपलाइन नहीं है. इसके साथ ही बिजली विभाग को भी सूचित किया गया है कि यदि मार्ग में कोई अंडरग्राउंड लाइन हो, तो तुरंत स्थल पर आकर उसकी स्थिति स्पष्ट करें ताकि कार्य में किसी प्रकार की बाधा न आये. निर्माण एजेंसी की ओर से अब तेज गति से कार्य कराया जायेगा. ताकि तय समय सीमा में काम पूरा हो और जल्द से जल्द शहर के विभिन्न हिस्सों तक पेयजल आपूर्ति शुरू की जा सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है