bhagalpur news. रहें सावधान, ‘हैप्पी न्यू ईयर’ एपीके से उड़ रहा लोगों का पैसा
नये साल के मौके पर साइबर अपराधियों ने लोगों को ठगने के लिए ‘हैप्पी न्यू ईयर ’ के नाम से फर्जी एपीके फाइल भेजने का नया तरीका अपनाया है.
नये साल के मौके पर साइबर अपराधियों ने लोगों को ठगने के लिए ‘हैप्पी न्यू ईयर ’ के नाम से फर्जी एपीके फाइल भेजने का नया तरीका अपनाया है. भागलपुर में लोगों के मोबाइल पर साइबर बदमाशों द्वारा इस तरह के शुभकामना संदेशों से भरे एपीके फाइल भेजे जा रहे हैं. दूसरे शहरों में इस तरह के ठगी के मामले सामने आ चुके हैं. इसलिए नववर्ष पर इस तरह के एपीके फाइल को लेकर भागलपुर साइबर पुलिस अलर्ट है. साइबर थाना भागलपुर ने इसे लेकर जनहित में अलर्ट भी जारी किया है. कैसे फंसाते हैं साइबर ठग साइबर थाना के अनुसार, मोबाइल पर ‘हैप्पी न्यू ईयर’ का मैसेज भेजा जाता है, जिसमें एपीके फाइल डाउनलोड करने को कहा जाता है. जैसे ही कोई व्यक्ति फाइल डाउनलोड कर इंस्टॉल करता है, साइबर अपराधी मोबाइल का पूरा एक्सेस हासिल कर लेते हैं. इसके बाद पीड़ित को बैंक अकाउंट ब्लॉक होने या सुरक्षा जांच का मैसेज दिखा कर डराया जाता है. पिन नंबर डालते ही खाली हो जाता है खाता ठग पीड़ित से पिन या अन्य गोपनीय जानकारी डालने को कहते हैं. पिन नंबर डालते ही मोबाइल में मौजूद बैंक डिटेल, ओटीपी और निजी जानकारी अपराधियों तक पहुंच जाती है. इसके बाद कुछ ही मिनटों में खाते से रुपये निकाल लिए जाते हैं और पीड़ित को तब तक ठगी का पता चलता है, जब तक खाता खाली नहीं हो जाता. साइबर थाना ने बताया कि इस तरह की ठगी त्योहारों और नये साल जैसे मौकों पर अधिक होती है. लोग शुभकामना संदेश समझकर बिना जांच किये लिंक या एपीके डाउनलोड कर लेते हैं, जिसका साइबर अपराधी फायदा उठाते हैं. प्रभात अपील – टेक्स्ट मैसेज के जरिये ही देखें शुभकामना साइबर ठग हैप्पी न्यू ईयर साइबर की साइबर ठगी ज्यादातर व्हाटसएप, टेलीग्राम, स्नैपचैट के जरिये चला रहे हैं. इसलिए सतर्क हो जाएं, अपने शुभचिंतकों और टेक्स्ट मैसेज में ही शुभकामना भेजने कहें और खुद भी किसी को टेक्स्ट में ही शुभकामना दें. साथ ही आप तस्वीर या ग्रीटिंग सीधे स्वीकार करें. अगर एपीके या किसी भी प्रकार की फाइल में अगर कोई शुभकामना संदेश भेजें तो उसे अस्वीकार कर दें. साइबर पुलिस ने की अपील भागलपुर के साइबर डीएसपी सह साइबर थाने के थानाध्यक्ष कनिष्क श्रीवास्तव ने लोगों से अपील की है कि किसी भी अनजान नंबर से आये लिंक या एपीके फाइल डाउनलोड न करें. बैंक या सरकारी संस्थान कभी भी फोन, मैसेज या एपीके के जरिए पीआईएन, ओटीपी या पासवर्ड नहीं मांगते. किसी भी संदिग्ध मैसेज या ठगी की आशंका होने पर तुरंत साइबर हेल्पलाइन या नजदीकी साइबर थाना में शिकायत दर्ज करायें. सतर्कता ही साइबर ठगी से बचाव का सबसे प्रभावी उपाय है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
