Bhagalpur news बिहार बंद को जनता ने नकारा : महागठबंधन
एनडीए के बिहार बंद को जनता ने नकार दिया. उक्त बातें महागठबंधन के नेताओं ने कही.
एनडीए के बिहार बंद को जनता ने नकार दिया. उक्त बातें महागठबंधन के नेताओं ने कही. जिप सदस्या सह राजद नेत्री आशा जायसवाल, कांग्रेस के नेता विनय शर्मा, वीआईपी नेता टुनटुन साह ने कहा कि एनडीए कार्यकर्ताओं ने सड़क पर नौटंकी किया. गुजरात में बंदी नहीं है. बिहार में चुनाव है, इसलिए पीएम आंसू बहा कर वोट लेने का साजिश है. टुनटुन साह ने कहा कि बंद के दौरान एनडीए कार्यकर्ताओं ने जिस तरह राहगीरों से मारपीट की, वह निंदनीय है. शाहकुंड बाजार में बाइक सवार दंपती के मारपीट की गयी. यह बंद नहीं, गुंडागर्दी है. राजद नेता डाॅ चक्रपाणि हिंमाशु ने कहा कि एनडीए की दुकानदारी बंद हो गयी है. बिहार में भष्ट्रचार, अपराध की सरकार के खिलाफ आक्रोश है. बंद पूरी तरह फ्लॉप रहा. जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष विनय शर्मा ने कहा कि आज भाजपा सहित एनडीए का बिहार बंद सुपर फ्लॉप रहा. आज के बंदी में चारों और अराजकता का माहौल रहा. पत्रकार पर हमला हुआ, गर्भवती महिला को अस्पताल जाने से रोका. एंबुलेंस को रास्ता नहीं दिया. बच्चों को स्कूल जाने से रोका. शिक्षकों से मारपीट व अभद्रता की. आम लोगों को पीटा गया.
बिहपुर में एनडीए का आक्रोश मार्च
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की स्व मां के लिए अभद्र टिप्पणी के विरोध में बिहपुर एनडीए ने गुरुवार को बाजार बंद कराया और आक्रोश मार्च निकाला. भाजपा विधायक इ. शैलेंद्र के नेतृत्व में नेताओं ने राहुल गांधी व तेजस्वी यादव की निंदा कर इसे राजनीति का शर्मनाक स्तर बताया.सावित्रीबाई फुले के जीवन पर आधारित कार्यक्रम
कहलगांव प्रखंड के प्रावि मिर्धाचक आदिवासी टोला में शिक्षक दिवस की पूर्व संध्या पर अध्यापिका मोनिका कुमारी के मार्गदर्शन में कार्यक्रम हुआ. नेतृत्व प्रधान शिक्षक अर्जुन केसरी व संचालन विशिष्ट शिक्षक रंजीत रविदास व चित्तरंजन सिंह ने किया. विद्यालय के छोटे-छोटे बच्चों ने भारत की प्रथम महिला शिक्षिका सावित्रीबाई फुले के जीवन पर आधारित नाटक का मंचन किया. शिक्षकों ने बच्चों को शिक्षक दिवस के महत्व को विस्तार से बताया. कार्यक्रम में अनिशा टुड्डू, प्रियंका मुर्मू व सबिता मुर्मू ने संथाली गीत व नृत्य से अपने जीवन में शिक्षकों के महत्व को जीवंत रूप में बताया. सावित्रीबाई फुले के जीवन पर आधारित प्रस्तुतीकरण में उषा मरांडी, रेशमी मरांडी, मनीषा टुड्डू, रिंकी, खुशी, पल्लवी, ब्यूटी, कृष्णा व नीतीश ने भाग लिया. प्रधान शिक्षक ने कहा कि बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए पठन-पाठन के साथ ऐसे कार्यक्रम अतिआवश्यक है. आदिवासी समाज के बच्चे काफी प्रतिभाशाली हैं. शिक्षक-शिक्षिकाओं ने प्रतिभागियों को शैक्षणिक सामग्री प्रदान कर सम्मानित किया गया. मौके पर सभी शिक्षक, सैकड़ों बच्चे व अभिभावक उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
