Bhagalpur News: नाथनगर में बढ़ते अपराध से खौफ में हैं लोग, नहीं थम रही घटनाएं

तीन थाना, डीएसपी की तैनाती के बाद भी इलाके में नहीं कम हो रहा अपराध का ग्राफ

By SANJIV KUMAR | May 29, 2025 1:08 AM

प्रभात खास

– पुलिस पर हमला और पथराव जैसी वारदात भी आयी सामने– तीन थाना, डीएसपी की तैनाती के बाद भी इलाके में नहीं कम हो रहा अपराध का ग्राफ

नमन कुमार चौधरी, नाथनगर

नाथनगर थाना क्षेत्र में लगातार बंदूकें गरज रही है, पुलिस पर हमले हो रहे हैं. लगातार हो रही आपराधिक घटनाओं से इलाके के लोग भयभीत हैं. पुरानी सराय में बीते शुक्रवार की दोपहर हथियार के साथ पहुंचे आठ बदमाशों द्वारा मुनिलाल मंडल व उनके परिजनों पर हमला व कई राउंड गोलीबारी के बाद गांव में भय का माहौल है. फायरिंग करने आये शिवम नाम के युवक को जहां ग्रामीणों ने हथियार व कारतूस के साथ पकड़ कर पुलिस के हवाले किया था. घटना के पांच दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस अब तक अन्य सात बदमाशों की गिरफ्तारी नहीं कर पायी है. इससे पहले ललमटिया के पासी टोला में पुलिस पर हमला, नाथनगर के दिलदारपुर में पुलिस के साथ उलझने का मामला हुआ था. हालांकि, इन मामलों में कुछ लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है.

क्षेत्र में लगातार हो रही घटनाओं के बाद आमलोगों का कहना है कि अपराधियों में पुलिस का भी भय नहीं दिख रहा है. नाथनगर में एक किलोमीटर के दायरे में तीन थाना, डीएसपी के रहने के बाद भी अपराधियों का मनोबल नहीं टूटा है.

हाल की कुछ आपराधिक घटनाएं

घटना-एक16 मई को नाथनगर थाना क्षेत्र के सिटीएस के पास दो पक्षों में जम कर मारपीट व पथराव हुई थी. माहौल तनावपूर्ण हो गया था. घटना में एसएसपी सहित बड़ी संख्या में पुलिस को भी पहुंचना पड़ा था.

घटना-दो17 मई को नाथनगर थाना क्षेत्र के दिलदारपुर में दो पक्षों में जम कर मारपीट हुई थी. दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर हथियार लेकर घर घुस जाने व जान मारने की धमकी देने का आरोप लगाया था. आरोपी को पकड़ने गयी पुलिस से उलझ कर उसे छुड़ाने की बात भी सामने आयी थी.

घटना-तीन18 मई को ललमटिया थाना क्षेत्र के पासी टोला में शराब के खिलाफ छापेमारी करने गयी पुलिस पर हमला व पथराव हुआ था. घटना के बाद बड़ी संख्या में पुलिस मौके पर पहुंची थी तब स्थिति नियंत्रण में आया था.

घटना-चार21 मई को नाथनगर थाना क्षेत्र के गोसाईंदासपुर में रास्ते से ट्रैक्टर हटाने को लेकर विवाद में दो पक्षों में जम कर मारपीट हुई थी तथा घटना में बंदूकें भी गरज रही थी. एक व्यक्ति को गोली भी लगी थी.

-कोट-

हाल की घटनाओं में कुछ लोगों की गिरफ्तारी हुई है. शेष की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है. क्षेत्र में माहौल सामान्य है.– राकेश कुमार, सिटी डीएसपी-2

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है