Bhagalpur news होली पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित

पीरपैंती थाना परिसर में होली व रमजान को लेकर शांति समिति की बैठक हुई.

By Prabhat Khabar News Desk | March 9, 2025 11:29 PM

पीरपैंती थाना परिसर में होली व रमजान को लेकर शांति समिति की बैठक हुई. बैठक में एसडीपीओ दो डॉ अर्जुन कुमार गुप्ता, पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष नीरज कुमार एवं बीडीओ अभिमन्यु कुमार उपस्थित थे. अध्यक्षता थानाध्यक्ष नीरज कुमार ने की. थानाध्यक्ष ने बारी-बारी से आये तमाम पार्टी के प्रखंड अध्यक्ष, मुखिया और जनप्रतिनिधि से पंचायत की गतिविधियों के बारे में जानकारी ले शांतिपूर्ण तरीके से होली मनाने पर उनकी राय ली. मुस्लिम समाज के लोगों का रमजान का महीना चल रहा है, इस क्रम में शुक्रवार(जुम्मा) के दिन होली है, जिससे नमाज के दौरान रंग लगने की संभावना को उनके समक्ष रखा. एसडीपीओ दो डॉ अर्जुन कुमार गुप्ता ने लोगों से शांति और प्रेमपूर्वक होली मनाने की अपील की. उन्होंने कहा कि रंग खेलना खुशी का प्रतीक है, लेकिन किसी के साथ जबरदस्ती न किया जाए, सभी को स्वेच्छा से होली मनानी चाहिए. मा को देखते हुए जबरजस्ती रंग नहीं डाले,नमाज पढ़ने वाले सतर्क रहे, ताकि विवाद नहीं हो. एसडीपीओ दो ने कहा कि डीजे पर प्रतिबंध है. अगर डीजे बजाते पकड़ाता है तो उस पर कार्रवाई की जायेगी. दोनों समुदाय के लोग मिलजुल कर पर्व मनाये. अगर कहीं परेशानी समझ में आती हो, तो पुलिस को तुरंत सूचना दें. होली के पहले शराब को लेकर जगह-जगह पर छापेमारी की जा रही है. शराब बेचने व पीने वाली को चिह्नित कर के होली के पहले कार्रवाई कर दी जायेगी ताकि होली में विवाद पैदा न हो सके. थानाध्यक्ष ने बताया कि सोशल मीडिया पर किसी अफवाह सूचना को फैलाने से हम सभी को बचना है, ताकि शांतिपूर्ण त्योहार मनाने में कोई आंच नहीं आए. शांति समिति बैठक के उपरांत थाना परिसर में होली मिलन समारोह हुआ. इसमें हिंदू और मुस्लिम समाज के लोगों ने एक दूसरे को अबीर गुलाल लगा कर आपसी एवं भाईचारे का संदेश दिया. बैठक में विवेकानंद गुप्ता, रंजीत साह, अरविंद साह, ऋषिकेश सिंह, मो मुनतसीर, घनश्याम दास, मो कबलेन, गोपाल सिन्हा, गुड्डू खान समेत अन्य व्यक्तियों ने अपने विचार व्यक्त किये और सामूहिक रूप से सौहार्दपूर्ण होली मनाने का निर्णय लिया. इशीपुर थाना परिसर में शांति समिति की बैठक में शांति पूर्ण तरीके से पर्व मनाने की अपील की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है