bhagalpur news. ओपीडी में अब अल्ट्रसाउंड व एक्सरे जांच के लिए मरीजों को विभाग से कूपन मिलेगा

सोमवार से चार विभाग स्त्री एवं प्रसव रोग, मेडिसिन, सर्जरी व हड्डी रोग विभाग के डॉक्टर चेंबर से ही मरीजों को कूपन देंगे.

By NISHI RANJAN THAKUR | August 8, 2025 10:21 PM

जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल के ओपीडी में हर दिन अल्ट्रसाउंड व एक्सरे जांच के लिए लंबी कतार लगती थी. अब यहां विभाग से ही कूपन की व्यवस्था कर दी गयी है. सोमवार से चार विभाग स्त्री एवं प्रसव रोग, मेडिसिन, सर्जरी व हड्डी रोग विभाग के डॉक्टर चेंबर से ही मरीजों को कूपन देंगे. इससे लंबी कतार में कमी आयेगी. मरीजों को भीड़ का सामना नहीं करना पड़ेगा. वहीं शुक्रवार को अस्पताल अधीक्षक डाॅ अविलेश कुमार ने ओपीडी का निरीक्षण किया. मरीजों की भीड़ के बारे में जानकारी ली. प्रभारी अस्पताल मैनेजर पवन पांडेय ने बताया कि सोमवार से ओपीडी में नयी व्यवस्था लागू कर दी जायेगी. वहीं पीएमआर विभाग को सोमवार तक एक ड्रेसर उपलब्ध करा दिया जायेगा.

लंबे अवकाश पर जाने से 20 दिन पहले नर्सों को देनी होगी जानकारी

मायागंज अस्पताल की नर्सों को लंबे अवकाश पर जाने से 20 दिन पहले अस्पताल प्रबंधन को जानकारी देनी होगी. इसके बाद ही अवकाश पर जाने की अनुमति दी जायेगी. इसको लेकर विभाग की तरफ से पत्र जारी किया गया है. 20 दिन पहले जानकारी देने के बाद अवकाश की स्वीकृति मिलने पर हो अवकाश पर जा सकेंगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है