bhagalpur news.स्नातक परीक्षा कार्यक्रम में आंशिक संशोधन

टीएमबीयू ने स्नातक के चार वर्षीय काेर्स सत्र 2024-28 के परीक्षा कार्यक्रम में आंशिक

By ATUL KUMAR | March 22, 2025 1:00 AM

भागलपुर – टीएमबीयू ने स्नातक के चार वर्षीय काेर्स सत्र 2024-28 के परीक्षा कार्यक्रम में आंशिक रूप से संशाेधन किया है. संशाेधन के साथ संबंधित विषयाें व पेपर की परीक्षाएं 24 मार्च से शुरू हाेंगी. परीक्षा नियंत्रक कृष्ण कुमार ने इसकी सूचना जारी कर कहा कि पहली पाली की परीक्षा सुबह 10 बजे और दूसरी पाली की परीक्षा दाेपहर दाे बजे से हाेगी. संशाेधित कार्यक्रम के अनुसार एईसी पेपर, एसईसी पेपर वन और वीएसी पेपर वन की ये परीक्षाएं बारी-बारी से 24 मार्च, 25 मार्च, 26 मार्च, 27 मार्च, 29 मार्च, तीन अप्रैल, चार अप्रैल और सात अप्रैल काे ली जाएगी.

एलएलबी के कई सेमेस्टर का परीक्षा कार्यक्रम जारी

भागलपुर. टीएमबीयू ने एलएलबी तीन वर्षीय और पांच वर्षीय कोर्स के कई सेमेस्टर का परीक्षा कार्यक्रम गुरुवार को जारी कर दिया है. इसमें एलएलबी तीन वर्षीय कोर्स में सेमेस्टर-1, 3 और 5 शामिल है. जबकि पांच वर्षीय कोर्स में सेमेस्टर-3, 5, 7 और 9 शामिल है. तीन वर्षीय सेमेस्टर-1 की परीक्षा 28 मार्च से शुरू होगी. परीक्षा का केंद्र बहुद्देशीय प्रशाल को बनाया गया है. केंद्राधीक्षक पीजी गांधियन थाउट के हेड डॉ अमित रंजन सिंह होंगे. जबकि सह केंद्राधीक्षक डॉ उमेश प्रसार नीरज होंगे. इसकी अधिसूचना परीक्षा नियंत्रक डॉ कृष्ण कुमार ने जारी किया.

टीएमबीयू का छात्र दरबार स्थगित

भागलपुर – टीएमबीयू में हर शनिवार को होने वाले छात्र दरबार को अपरिहार्य कारणों से स्थगित कर दिया गया है. उक्त सूचना टीएमबीयू प्रशासनिक भवन के सूचना पट्ट पर लगा दी गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है