bhagalpur news. बच्चों को समय दें माता-पिता, संयुक्त परिवार के अभाव में जिम्मेदारी बढ़ी

विश्व स्वास्थ्य दिवस के उपलक्ष्य में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आइएमए) की ओर से शनिवार को आइएमए भवन में हेल्दी बेबी शो का आयोजन किया गया

By ATUL KUMAR | April 6, 2025 12:35 AM

भागलपुर

विश्व स्वास्थ्य दिवस के उपलक्ष्य में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आइएमए) की ओर से शनिवार को आइएमए भवन में हेल्दी बेबी शो का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता में शामिल बच्चों की स्वास्थ्य जांच कर सबसे फिट बच्चे का चयन किया गया. इनमें मुख्य रूप से टीकाकरण, हाइजीन समेत अभिभावक से बच्चों के देखभाल की जानकारी भी ली गयी. आइएमए के अध्यक्ष डॉ सोमन कुमार चटर्जी ने बताया कि कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों के स्वास्थ्य, पोषण, टीकाकरण एवं समग्र विकास के प्रति जागरूकता बढ़ाना था. साथ ही बच्चों के पोषण व देखभाल की जानकारी दी गयी. अभिभावकों से कहा कि बच्चों को समय दें. संयुक्त परिवार के अभाव में आपकी जिम्मेदारी काफी बढ़ गयी है. अपनी सहूलियत के लिए छोटे बच्चों को मोबाइल देने से बचें. मुख्य अतिथि डॉ प्रीति शेखर ने बच्चों के समग्र स्वास्थ्य और विकास को प्रोत्साहित करने के लिए आइएमए की सराहना की. इस आयोजन में डॉ आरके सिन्हा, डॉ शंभु शंकर, डॉ विनय मिश्रा, डॉ रेखा झा, डॉ अंकुर प्रियर्शिनी, डॉ पीके यादव, डॉ अजय सिंह, डॉ राजीव रंजन एवं डॉ शांतनु घोष समेत आइएमए सचिव डॉ सीमा सिंह, स्वास्थ्य सप्ताह अध्यक्ष डॉ बीके जायसवाल, स्वास्थ्य सप्ताह सचिव डॉ आशुतोष कुमार व कार्यक्रम के संयोजक डॉ अर्शद अहमद थे.

पुरस्कार विजेताओं की सूची – हेल्दी बेबी शो:

0 – 1 वर्ष श्रेणी

• प्रथम पुरस्कार : बेबी प्रवीर (पुत्र – नेहा)

• द्वितीय पुरस्कार : बेबी वेद (पुत्र – दीपा सिन्हा)

• तृतीय पुरस्कार : बेबी परी

1 – 3 वर्ष श्रेणी

• प्रथम पुरस्कार : बेबी हृदान

• द्वितीय पुरस्कार : बेबी वाम्या

• तृतीय पुरस्कार : बेबी पिहू

3 – 5 वर्ष श्रेणी

• प्रथम पुरस्कार : बेबी आयू

• द्वितीय पुरस्कार : बेबी मीराब फातिमा

• तृतीय पुरस्कार : बेबी अमायरा सिंह

विशेष पुरस्कार – बेस्ट बेबी ऑफ द शो

• बेबी हृदान (पुत्र – डॉ राजीव रंजन)

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है