bhagalpur news. हमारी मंजिल भारत माता को परम वैभव तक पहुंचाना : संजय सरावगी
बिहार भाजपा के अध्यक्ष संजय सरावगी सोमवार को अपने प्रवास दो दिवसीय प्रवास कार्यक्रम के क्रम सोमवार को बेगूसराय से नवगछिया और भागलपुर पहुंचे.
बिहार भाजपा अध्यक्ष संजय सरावगी प्रवास कार्यक्रम में पहुंचे भागलपुर, कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी से किया स्वागत
बिहार भाजपा के अध्यक्ष संजय सरावगी सोमवार को अपने प्रवास दो दिवसीय प्रवास कार्यक्रम के क्रम सोमवार को बेगूसराय से नवगछिया और भागलपुर पहुंचे. यहां पहुंचने के बाद जिलाध्यक्ष संतोष कुमार के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया. उनके स्वागत में पुष्प वर्षा की गयी. भागलपुर पहुंचने पर वे एक रोड शो में भी शामिल हुए. इसमें बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ताओं के अलावा आमजन शामिल हुए. इस क्रम में पासी समाज, ब्रह्मर्षि युवजन सभा सहित विभिन्न संगठनों द्वारा उनका अभिनंदन किया गया. प्रदेश अध्यक्ष शहर के टाउन हॉल में आयोजित भाजपा कार्यकर्ता सम्मान सम्मेलन में सम्मिलित हुए. उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि कि भाजपा कार्यकर्ताओं को आदेश देने वाला नहीं, संस्कार देने वाला परिवार है, यह हमें नहीं भूलना चाहिए. उन्होंने अपने संबोधन में कार्यकर्ताओं का उत्साह बढ़ाते हुए कहा कि कर्मठ और निष्ठावान कार्यकर्ता ही भाजपा और एनडीए की ताकत हैं. पिछले चुनाव में कार्यकर्ताओं ने इसे बखूबी दिखाया भी है. अध्यक्ष ने आगे कहा कि पिछले दो दशकों से बिहार में सुशासन को जनता का समर्थन मिलता रहा है. यही कारण है कि बिहार विकास के पथ पर अग्रसर है. आज जहां महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने को लेकर काम किये जा रहे हैं, वहीं आधारभूत संरचनाओं को लेकर प्रदेश नयी ऊंचाइयों पर पहुंच रहा है. श्री सरावगी सोमवार को शहर के कई कार्यक्रमों में शामिल हुए. जानकारी मिली है कि मंगलवार की सुबह बाबा ब्रह्मेश्वरनाथ मंदिर में अभिषेक पूजन करेंगे. उसके बाद वे गोशाला में गो पूजन और तुलादान करेंगे. वे महर्षि मेंहीं आश्रम भी जायेंगे और दर्शन पूजन करेंगे. विभिन्न कार्यक्रमों में जिलाध्यक्ष संतोष कुमार, भागलपुर विधानसभा के विधायक रोहित पांडेय, एमएलसी डॉ एनके यादव, भाजपा नेत्री डॉ प्रीति शेखर, विधि प्रकोष्ठ के संयोजक ओमप्रकाश दुबे समेत बड़ी संख्या में एनडीए कार्यकर्ता मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
