bhagalpur news. टीएनबी कॉलेज में सेमिनार सह परिचर्चा का आयोजन

विज्ञान दिवस के अवसर पर टीएनबी कॉलेज के भौतिकी विभाग में सेमिनार सह परिचर्चा का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का संचालन डॉ दीपक कुमार शर्मा तथा स्वागत विभागाध्यक्ष डॉ कौशलेंद्र प्रसाद सिंह ने किया.

By Prabhat Khabar News Desk | March 1, 2025 12:20 AM

भागलपुर

विज्ञान दिवस के अवसर पर टीएनबी कॉलेज के भौतिकी विभाग में सेमिनार सह परिचर्चा का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का संचालन डॉ दीपक कुमार शर्मा तथा स्वागत विभागाध्यक्ष डॉ कौशलेंद्र प्रसाद सिंह ने किया. इस अवसर पर भौतिकी विभाग के शिक्षक डाॅ दीपक कुमार शर्मा के द्वारा सर सीवी रमन के महान खोज रमन इफेक्ट पर प्रकाश डाला गया. कार्यक्रम में छात्रों को क्वांटम के क्षेत्र में भारतीय वैज्ञानिकों सर सीवी रमन, वैज्ञानिक मेघनाथ साहा तथा एसएन बोस के योगदान को पीपीटी के द्वारा दिखाया गया. जिसका संयोजन फिजिक्स विभाग के शिक्षक डाॅ अभिक सिन्हा महापात्र ने किया. वर्ष 2025 में विज्ञान दिवस के थीम एंपावरमेंट ऑफ इंडियन यूथ फॉर ग्लोबल लीडरशिप और इनोवेशन में विकसित भारत विषय पर रसायन विज्ञान के शिक्षक डॉ राजीव कुमार सिंह के द्वारा जानकारी दी गयी. वनस्पति विज्ञान के विभागाध्यक्ष डॉ अरविंद कुमार, गणित विभाग के डॉ पुष्प कुमार राय, रसायनशास्त्र से डाॅ गरिमा त्रिपाठी ने भी अपने विचार रखे. कार्यक्रम के अंत में छात्रों को डॉ गरिमा त्रिपाठी के रिसर्च लेबोरेटरी का परिभ्रमण कराया गया. कार्यक्रम का समापन डॉ अनुराधा कुमारी के धन्यवाद ज्ञापन के बाद किया गया. इस अवसर पर हिंदी विभाग के डॉ देवाशीष, उर्दू विभाग के डॉ खालिक, इतिहास विभाग की डॉ शिवानी विद्यार्थियों श्रुति, निकिता, शुभम, जितेंद्र आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है