bhagalpur news. किसानों को व्यावसायिक अवसरों से जोड़ने के लिये दिया प्रशिक्षण

बिहार कृषि विश्वविद्यालय सबौर के प्रसार शिक्षा निदेशालय की ओर से राज्य के विभिन्न महाविद्यालय और कृषि विज्ञान केंद्रों के माध्यम से वर्ष 2024-25 में विभिन्न प्रशिक्षण कार्यक्रमों का आयोजन किया गया

By ATUL KUMAR | April 4, 2025 12:33 AM

प्रतिनिधि, सबौर बिहार कृषि विश्वविद्यालय सबौर के प्रसार शिक्षा निदेशालय की ओर से राज्य के विभिन्न महाविद्यालय और कृषि विज्ञान केंद्रों के माध्यम से वर्ष 2024-25 में विभिन्न प्रशिक्षण कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. इसका उद्देश्य किसानों और कृषि उद्यमियों को आधुनिक तकनीक से प्रशिक्षित कर उनकी उत्पादकता एवं आय में वृद्धि करना है. इसके अंतर्गत महाविद्यालय और कृषि विज्ञान केंद्रों के माध्यम से 83 प्रशिक्षण सत्र आयोजित किये गये हैं, जिसमें 2484 प्रतिभागियों ने भाग लिया. इन प्रशिक्षण में कई विषयों को शामिल किया गया है. इसमें कृषि विस्तार सेवा प्रदाता, मधुमक्खी पालन, मखाना उत्पादक, प्रोसेसर उष्ण कटिबंधीय, उपोष्ण कटिबंधीय फल उत्पादक व वर्मी कंपोस्ट उत्पादक शामिल हैं. कुलपति डॉ डीआर सिंह ने प्रशिक्षण के सफल आयोजन पर कहा कि बिहार कृषि विवि सबौर द्वारा संचालित प्रशिक्षण कार्यक्रम किसानों और कृषि क्षेत्र से जुड़े अन्य व्यक्तियों के लिए अत्यंत लाभकारी सिद्ध हो रहे हैं. हमारे प्रशिक्षण कार्यक्रमों का उद्देश्य न केवल उनके पारंपरिक ज्ञान को मान्यता देना है, बल्कि उन्हें नवीनतम तकनीक और व्यावसायिक अवसरों से जोड़ना भी है. इससे न केवल उनकी उत्पादकता में वृद्धि होगी, बल्कि राज्य की कृषि अर्थव्यवस्था भी सशक्त होगी. भविष्य में भी इस प्रकार के प्रशिक्षण कार्यक्रमों का विस्तार करेंगे, ताकि अधिक से अधिक लोग इसका लाभ उठा सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है