Bhagalpur News: जनता को ये विश्वास दिलाएं कांग्रेस ही उनका भला कर सकती है : संतोष भार्गव
कांग्रेस कमेटी की ओर से नियुक्त भागलपुर के पर्यवेक्षक संतोष भार्गव ने की पार्टी की बैठक
= कांग्रेस कमेटी की ओर से नियुक्त भागलपुर के पर्यवेक्षक संतोष भार्गव ने की पार्टी की बैठक
वरीय संवाददाता, भागलपुर
ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी द्वारा नियुक्त भागलपुर के पर्यवेक्षक संतोष भार्गव शनिवार को भागलपुर पहुंचे. दीपनगर स्थित कांग्रेस भवन में आयोजित कार्यक्रम में संतोष भार्गव ने कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव का बिगुल लगभग बज चुका है. हमें पूरी मुस्तैदी के साथ चुनावी समर में उतरना है. कांग्रेसजन क्षेत्र में अपनी सक्रियता बढ़ाएं. जनता को ये विश्वास दिलाएं कि कांग्रेस ही जनता का भला कर सकती है. महागठबंधन की सरकार बनने के बाद महिलाओं के खाते में 2500 रुपये दिये जायेंगे. जिलाध्यक्षों के द्वारा अनुशंसित प्रत्याशियों की सूची अनिवार्य हो गयी है.राहुल गांधी ने स्पष्ट कर दिया है कि जिलाध्यक्षों के सुझाव को नकारा नहीं जा सकता. जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष इंजीनियर परवेज जमाल ने कहा कि राहुल गांधी की बढ़ती लोकप्रियता से मोदी सरकार के होश उड़े हुए हैं. बैठक का संचालन गिरिधर राय ने किया. बैठक में अमरेंद्र सिंह, एआईसीसी प्रवक्ता ज्योति सिंह, मृत्युंजय सिंह, अम्बर ईमाम, राजेश मिश्रा, अनामिका शर्मा, अख्तर हुसैन, डॉ जनार्दन प्रसाद साह, कुमार आशुतोष, प्रमोद मंडल, नूरी खानम, मुद्दुर्रहमान, उदय साह, कृष्णा कुमार, अमित मिश्र, शारिक खान, पंकज मिश्रा, राजेश रंजन, ई भानु यादव, शंकर मंडल आदि उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
