Bhagalpur News: 12 अगस्त को सीएम करेंगे बिजली उपभोक्ताओं से सीधा संवाद
घरेलू बिजली उपभोक्ताओं को प्रतिमाह 125 यूनिट मुफ्त बिजली उपलब्ध कराने की महत्वाकांक्षी योजना को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 12 अगस्त को सभी विद्युत उपभोक्ताओं से सीधा संवाद करेंगे.
वरीय संवाददाता, भागलपुर
घरेलू बिजली उपभोक्ताओं को प्रतिमाह 125 यूनिट मुफ्त बिजली उपलब्ध कराने की महत्वाकांक्षी योजना को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 12 अगस्त को सभी विद्युत उपभोक्ताओं से सीधा संवाद करेंगे. इस कार्यक्रम का उद्देश्य उपभोक्ताओं को योजना के लाभ, नियम और प्रक्रियाओं की विस्तृत जानकारी देना है ताकि अधिक से अधिक लोग इसका फायदा उठा सके. कार्यक्रम के सुचारू संचालन के लिए प्रत्येक विद्युत आपूर्ति प्रशाखा में चार संवाद स्थल बनाये गये हैं. इसके अलावा, विद्युत आपूर्ति प्रमंडल और जिलास्तर पर भी विशेष संवाद स्थलों का चयन किया गया है. कुल मिलाकर लगभग 3000 संवाद स्थलों के माध्यम से 15 लाख से अधिक उपभोक्ताओं तक मुख्यमंत्री का संदेश सीधे पहुंचेगा. भागलपुर जिले में करीब 44 जगहों पर संवाद स्थल बनाये गये हैं. संवाद के दौरान सभी स्थल एलईडी स्क्रीन और प्रोजेक्टर से लैस होंगे, ताकि सीएम का संबोधन स्पष्ट रूप से हर उपभोक्ता तक पहुंच सके. यह आयोजन राज्य सरकार की पारदर्शी और जनहितकारी पहल के रूप में देखा जा रहा है, जो बिजली उपभोक्ताओं को न केवल जानकारी देगा बल्कि उनके सवालों के समाधान का भी अवसर प्रदान करेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
