TMBU News: ओएमएसपी आइएफएफ सेमेस्टर छह की परीक्षा 26 जून से

विवि ने परीक्षा को लेकर शेड्यूल किया जारी, 12 जून से भरायेगा परीक्षा फॉर्म

By SANJIV KUMAR | May 26, 2025 11:09 PM

– विवि ने परीक्षा को लेकर शेड्यूल किया जारी, 12 जून से भरायेगा परीक्षा फॉर्म

वरीय संवाददाता, भागलपुर

टीएमबीयू ने ऑफिस मैनेजमेंट एंड सेक्रेटेरियल प्रैक्टिस ऑनर्स (ओएमएसपी) सत्र 2021-24 सेमेस्टर छह इंडस्ट्रीयल फिश एंड फिशरीज (आईएफएफ) सेमेस्टर छह का परीक्षा शेड्यूल सोमवार को जारी कर दिया है. बिना विलंब शुल्क के 12 से 16 जून तक परीक्षा फॉर्म भरायेगा. जबकि विलंब शुल्क के साथ 17 से 18 जून को फार्म जमा लिया जायेगा. इसे लेकर विवि से अधिसूचना जारी की गयी है. परीक्षा नियंत्रक डॉ कृष्ण कुमार ने कहा कि पीजी पर्सियन विभाग में परीक्षा केंद्र बनाया गया है. परीक्षा एक पाली में सुबह 11.00 से दोपहर 2.00 बजे तक होगी.——————-

ओएमएसपी की परीक्षातिथि पेपर संख्या

26 जून पेपर-6.128 जून पेपर-6.2

—————————आइएफएफ

26 जून पेपर-60128 जून पेपर-602

30 जून पेपर-603

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है