bhagalpur news. सैंडिस कंपाउंड : नगर आयुक्त के निर्देश पर पुरानी व्यवस्था लागू, नहीं लगेगा दोगुना शुल्क
सैंडिस कंपाउंड के प्रवेश शुल्क और समय अवधि में बदलाव किया गया था. अब नगर आयुक्त के निर्देश पर फिर से पुरानी व्यवस्था बहाल कर दी गयी है.
सैंडिस कंपाउंड के प्रवेश शुल्क और समय अवधि में बदलाव किया गया था. अब नगर आयुक्त के निर्देश पर फिर से पुरानी व्यवस्था बहाल कर दी गयी है. साथ में सुबह आठ बजे की जगह नौ बजे तक प्रवेश फ्री रहेगा. एजेंसी के मैनेजर विश्वजीत कुमार ने बताया कि नगर आयुक्त के निर्देश के आलोक में प्रवेश का समय सुबह आठ बजे की जगह 9 बजे तक कर दिया गया है. शुल्क भी पूर्व की तरह रखा गया. आगे 31 दिसंबर और 1 जनवरी को भी सामान्य दिनों की तरह ही व्यवस्था लागू रहेगी. बैनर नहीं हटाया गया है लेकिन, काउंटर पर पूर्व की तरह विशेष दिनों में भी शुल्क लिया जायेगा. सशक्त स्थायी समिति की बैठक में यह तय किया गया था कि सुबह 9 बजे तक प्रवेश फ्री रहेगा. बुजुर्गों को दिन भर नि:शुल्क प्रवेश की सुविधा दी जायेगी. यह ठंड के मौसम तक लागू रहेगा. लेकिन आउटसोर्सिंग एजेंसी ने हाल ही में बैनर लगाकर 25 और 31 दिसंबर और 1 जनवरी के लिए नयी व्यवस्था लागू कर दी. इसके तहत शुल्क 20 रुपये एवं सुबह 9 बजे की बजाय 8 बजे और शाम 4 बजे की बजाय शाम 6 बजे से नि:शुल्क प्रवेश का बैनर लगाया. अब पुरानी व्यवस्था लागू होने से सैंडिस कंपाउंड आने वालों को राहत मिलेगी. एसओपी के अनुरूप होगी जांच पीआरओ पंकज कुमार ने बताया कि एसओपी में यह देखा जायेगा कि प्रवेश शुल्क दोगुना करने और समय घटाने का कोई प्रावधान है या नहीं. उनका कहना है कि नियमों के अनुसार ही आगे की प्रक्रिया की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
