Bhagalpur news निर्माणाधीन मकान में सोये वृद्ध की धारदार हथियार से हत्या
रंगरा प्रखंड के मधुसूदनपुर बैसी में सड़क किनारे निर्माणाधीन मकान में सोये वृद्ध की धारदार हथियार से हत्या कर दी गयी है
नवगछिया रंगरा प्रखंड के मधुसूदनपुर बैसी में सड़क किनारे निर्माणाधीन मकान में सोये वृद्ध की धारदार हथियार से हत्या कर दी गयी है. मृतक मधुसूदनपुर बैसी के मंगल मंडल का पुत्र शैलेंद्र मंडल है. पुत्र विलास मंडल ने बताया कि पिता बुधवार की रात खाना खाकर निर्माणाधीन मकान के मचान पर सोये थे. अपराधियों ने देर रात चेहरे पर धारदार हथियार से वार कर हत्या कर दी. हत्या करने के पश्चात हत्यारों ने चादर ओढ़ा दिया था. पिता दो बीघा जमीन पर खेती करते थे. ब्याज पर रुपये का लेन देन करते थे. ब्याज पर लाख दो लाख रुपये दे दिया करते थे. शादी-ब्याह व अन्य कार्य के लिए कोई रुपये मांगने आता था, तो पिता उसकी मदद करते थे. बकाया रुपये वसूली के लिए एक-दो लोगों से विवाद हुआ था. 40 से 50 हजार रुपये हमेशा अपने बटुआ में ही रखा करते थे. 10 लोगों की एक कमेटी बनायी थी. उसमें रुपये जमा कर लोगों को ब्याज पर लगाते थे. छह माह में ही कमेटी के अध्यक्ष पर से उन्होंने इस्तीफा दे दिया. पिता सड़क किनारे निर्माणाधीन मकान में अकेले सोते थे. उनके पास हमेशा रुपये रहा करता था. स्मैक पीने वाले रुपये के लिए घटना को अंजाम दिया होगा. रुपये के लेन देन में भी हत्या हो सकती है. पत्नी की बहुत पहले ही मौत हो गयी है. बड़े पुत्र राजेश मंडल का ब्रेन हेमरेज से मौत दो वर्ष पूर्व ही हो गयी. दो पुत्र हुलास मंडल उर्फ धीरज कुमार, विलास मंडल है. तीन पुत्री नूतन देवी, निभा देवी, रूबी देवी है. हुलास राजस्थान में ठेकेदारी करते हैं. विलास भी दूसरे प्रदेश में काम करते हैं. छठ पूजा में घर आया है. वह घटना की रात वह पुराने मकान में थे. घटना की जानकारी पर रंगरा थानाध्यक्ष विश्वजीत कुमार व अन्य पुलिस पदाधिकारी पहुंच कर मामले की जांच की. शव का पंचनामा बनाया. परिजन शव को उठाने नहीं दे रहे थे. परिजनों की मांग थी कि जब तक एफएसएल की टीम नहीं पहुंचेगी शव को उठने नहीं दिया जायेगा. एफएसएल की टीम पहुंच कर जांच की. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडल अस्पताल नवगछिया पहुंचाया. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवा कर अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया. घटना की जानकारी पाकर विधायक गोपाल मंडल, रंगरा प्रमुख संजीव कुमार उर्फ मोती यादव, नवगछिया परिषद के मुख्य पार्षद प्रतिनिधि प्रेमसागर उर्फ डब्लू यादव पहुंच कर मृतक के परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
