Bhagalpur News: खेल मैदान बनने में रुकावट, लोगों ने लगायी गुहार

प्रखंड के मोहनपुर मधुबन पंचायत के मुखिया जूली देवी ने मनरेगा द्वारा बनने वाले खेल मैदान निर्माण में आ रही अड़चनों को शीघ्र निपटारा कर जल्द मैदान निर्माण कराने की गुहार लगायी है.

By SANJIV KUMAR | May 20, 2025 12:30 AM

पीरपैंती.

प्रखंड के मोहनपुर मधुबन पंचायत के मुखिया जूली देवी ने मनरेगा द्वारा बनने वाले खेल मैदान निर्माण में आ रही अड़चनों को शीघ्र निपटारा कर जल्द मैदान निर्माण कराने की गुहार लगायी है. कहा कि खेल मैदान बन जाने से प्रतिभावान खिलाड़ियों को अभ्यास करने में सहूलियत हो जाएगी.वहीं, मुखिया जूली देवी ने बताया कि खेल मैदान का निर्माण जमीन संबंधित अड़चनों के कारण शुरू नहीं हो पा रहा है. सीओ को पहले आवेदन दिया गया था पर नापी फाइनल अभी तक नहीं हो पायी है. पीओ देवेश कुमार गुप्ता ने बताया की खेल मैदान के लिए जो भी प्रक्रिया है उसे अपनाया जा रहा है. चयनित स्थल के नापी के कार्य को फाइनल करने के बाद काम को शुरू कराया जाएगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है