Bhagalpur news कुख्यात सकला यादव हथियार के साथ गिरफ्तार
लिस ने बिहपुर थाना क्षेत्र के कुख्यात अपराधी सकला यादव को भारी मात्रा में हथियार और गोलियों के साथ दबोच लिया.
परवत्ता थाना क्षेत्र के दियारा इलाके में बिहार एसटीएफ को गुप्त सूचना के आधार पर की गई लगातार छापेमारी में बड़ी सफलता हाथ लगी है. कार्रवाई के दौरान पुलिस ने बिहपुर थाना क्षेत्र के कुख्यात अपराधी सकला यादव को भारी मात्रा में हथियार और गोलियों के साथ दबोच लिया. सूत्रों के अनुसार, एसटीएफ की टीम ने दियारा में छापेमारी के दौरान आधा दर्जन के आसपास बड़े और छोटे हथियार तथा 40-50 जिंदा कारतूस बरामद किए हैं. इस दौरान कई अपराधी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए, लेकिन एसटीएफ ने सकला यादव को मौके से ही हिरासत में ले लिया.
गिरफ्तारी के बाद आरोपी को दियारा से परवत्ता थाना लाया गया, जहां पुलिस और एसटीएफ टीम द्वारा गहन पूछताछ की जा रही है. पूछताछ में आरोपी ने कई अहम खुलासे भी किए हैं, जिसकी जानकारी अभी पुलिस ने सार्वजनिक नहीं की है. इस कार्रवाई को नवगछिया पुलिस के लिए चुनाव खत्म होने के बाद बड़ी उपलब्धि माना जा रहा है, क्योंकि इतनी बड़ी मात्रा में हथियारों का जखीरा बरामद होने से कई आपराधिक घटनाओं की आशंका को खत्म किया जा सका है. पुलिस फिलहाल मामले की पुष्टि नहीं कर रही है. सोमवार को प्रेस वार्ता कर पूरे ऑपरेशन का विस्तृत खुलासा किया जाएगा.देसी व विदेशी शराब बरामद, तीन गिरफ्तार
अलग-अलग थाना की पुलिस ने छापेमारी कर 50 लीटर देसी और 18 लीटर विदेशी शराब के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार कर एक बाइक जब्त की है. रसलपुर थाना की पुलिस ने गश्ती के क्रम में रामपुर खड़हरा के पास निर्माणाधीन फोर लेन पर बाइक से आ रही बाइक को रोक कर जांच की, तो 18 लीटर विदेशी शराब बरामद हुई. बाइक चालक सह शराब तस्कर घोघा थाना क्षेत्र के शाहपुर के विकास कुमार को गिरफ्तार कर बाइक जब्त की. एनटीपीसी थाना की पुलिस ने गश्ती के क्रम में एनटीपीसी गेट नंबर तीन के पास से प्लास्टिक के गैलन में शराब लेकर घर जा रहे महेशामुंडा गांव के राजकुमार महतो को 40 लीटर महुआ शराब के साथ गिरफ्तार किया है. बुद्धूचक थाना की पुलिस ने आम बगान में छापेमारी कर एकडरा गांव के जीतन यादव को 10 लीटर महुआ शराब के साथ गिरफ्तार किया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
