bhagalpur news. टीएमबीयू में गेट पास विद्यार्थी को लेकर फाइनल निर्णय नहीं : डीएसडब्ल्यू

टीएमबीयू के डीएसडब्ल्यू प्रो विजेंद्र कुमार ने कहा कि गेट पास करने वाले विद्यार्थियों का रिसर्च मेथोडोलॉजी कोर्स में नामांकन को लेकर कोई निर्णय अबतक नहीं लिया गया है.

By ATUL KUMAR | July 10, 2025 1:03 AM

टीएमबीयू के डीएसडब्ल्यू प्रो विजेंद्र कुमार ने कहा कि गेट पास करने वाले विद्यार्थियों का रिसर्च मेथोडोलॉजी कोर्स में नामांकन को लेकर कोई निर्णय अबतक नहीं लिया गया है. केवल पैट पास व नेट विद्यार्थी ही नामांकन ले सकते हैं. कहा कि गेट पास विद्यार्थी का रिसर्च मेथोडोलॉजी कोर्स में नामांकन लिया जाता है, तो गलत है. विवि से इस बारे में कोई आदेश प्राप्त नहीं है. अगर किसी विभाग में गेट पास विद्यार्थी का रिसर्च मेथोडोलॉजी कोर्स में नामांकन लिया है, तो नियमानुसार गलत है. बताया जा रहा है कि विवि में बनी रोस्टर कमेटी ने पैट परीक्षा को लेकर राजभवन से जारी रेगुलेशन के नियम-परिनियम पर विस्तार से चर्चा की थी. इसमें गेट पास कर चुके विद्यार्थी को रिसर्च मेथोडोलॉजी कोर्स में नामांकन लेने पर भी विस्तार से चर्चा की गयी, लेकिन इस दिशा में ठोस निर्णय नहीं लिया जा सका है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है