Bihar News: खतरे में भागलपुर मेयर की कुर्सी, सीमा साहा के खिलाफ तीसरी बार पेश हुआ अविश्वास प्रस्ताव

भागलपुर में मेयर साह के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया गया है. 22 पार्षदों का हस्ताक्षरयुक्त प्रस्ताव प्रमंडलीय आयुक्त कार्यालय को सौंपा गया. ये तीसरा मौका है जब मेयर सीमा साह की कुर्सी खतरे में पड़ी है.

By Prabhat Khabar | December 2, 2021 9:59 AM

भागलपुर: मेयर सीमा साहा के खिलाफ बुधवार को तीसरी बार विरोधी गुट के पार्षदों ने अविश्वास प्रस्ताव लाया. वार्ड 43 की पार्षद अरसदी बेगम के नेतृत्व में 22 पार्षदों का हस्ताक्षरयुक्त प्रस्ताव प्रमंडलीय आयुक्त कार्यालय को सौंपा गया. प्रमंडलीय आयुक्त की अनुपस्थिति में उनके कार्यालय के कर्मी ने प्रस्ताव की कॉपी ली.

इससे पहले विरोधी पार्षदों ने मेयर की अनुपस्थिति में उनके सहायक को व नगर आयुक्त की अनुपस्थिति में उनके विभाग में प्रस्ताव की कॉपी सौंपी. इसकी एक-एक प्रति नगर विकास मंत्री व प्रधान सचिव को भी डाक के माध्यम से भेजी गयी. इससे पहले 2019 व 2020 में भी मेयर सीमा साह के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया गया था

हालांकि उस समय मेयर के साथ-साथ डिप्टी मेयर का भी नाम इसमें शामिल था. तब दोनों ही बार अविश्वास प्रस्ताव गिर गया था. इस बार केवल मेयर के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया गया है और विरोधी पार्षद जीत का दावा कर रहे हैं. इधर, मेयर ने कहा कि यह नियमविरुद्ध है. वह वकीलों से राय लेंगी. वहीं इस संबंध में डिप्टी मेयर राजेश वर्मा ने कहा कि सब मिल कर विकास करेंगे.

Also Read: Bihar News: शराब के काले कारोबार से थानेदार मालामाल, माफियाओं से सांठगांठ कर कमाए करोड़ों, किये गये निलंबित

विरोधी गुट के पार्षदों की अगुवाई वार्ड 43 की पार्षद अरसदी बेगम कर रही हैं, जबकि उनके साथ पार्षद संजय कुमार सिन्हा, उमर चांद, पंकज कुमार, गोविंद बनर्जी सहित कई पार्षद और पार्षद प्रतिनिधि शामिल हैं.

पार्षद अरसदी बेगम (वार्ड 43), साबरा खातुन (वार्ड 33), गजाला प्रवीण (वार्ड 44), एबुन निशा (वार्ड 15), बीबी विलमा (वार्ड 34), फिरोजा यासमीन (वार्ड 24), पंकज कुमार दास (वार्ड 06), संजय कुमार सिन्हा (वार्ड 21), मो उमर चांद (वार्ड 27), गोविंद बनर्जी (वार्ड 25), सरयुग प्रसाद साह, प्रसेनजीत कुमार सिंह (वार्ड 32), प्रीति देवी (वार्ड 26), अभिषेक कुमार (वार्ड 13), निशा दुबे (वार्ड 22), शिवानी देवी (वार्ड 28), अशोक पटेल (वार्ड 17), पाकीजा (वार्ड 10), कंचन देवी, सुनीता देवी (वार्ड 01), फरीदा आफरीन (वार्ड 18) व बबिता देवी (वार्ड37) ने अविश्वास प्रस्ताव पर हस्ताक्षर किये हैं.

Next Article

Exit mobile version