Bhagalpur News: तातारपुर में गेसिंग अड्डों की एसएसपी से शिकायत पर भी कार्रवाई नहीं

तातारपुर क्षेत्र के लोगों द्वारा दिये गये सामूहिक आवेदन पर एसएसपी ने थानाध्यक्ष को लिखा था पत्र

By Prabhat Khabar News Desk | February 26, 2025 11:15 PM

– तातारपुर क्षेत्र के लोगों द्वारा दिये गये सामूहिक आवेदन पर एसएसपी ने थानाध्यक्ष को लिखा था पत्र- तातारपुर के अलावा बूढ़ानाथ, नया बाजार सहित वेरायटी चौक पर भी चलता है अवैध कारोबार

– तातारपुर के मो कुशाल, फखरू, धन्ने खान, बबलू, मोती, भल्लो सहित कुछ लोगों को किया गया है नामित

अंकित आनंद, भागलपुर

शहर में चल रहे जुआ और गेसिंग का कारोबार किसी से छिपी नहीं है. कुछ असामाजिक तत्व शहरी क्षेत्र के विभिन्न मोहल्लों में गेसिंग का यह अवैध कारोबार धड़ल्ले से चल रहे हैं. जिसमें थाना पुलिस की भी मिलीभगत के आरोप लगते रहे हैं. शहरी इलाके में भी होने वाले गेसिंग के इस अवैध कारोबार को लेकर कई बार सामाजिक स्थिति से पुलिस अधिकारियों और पदाधिकारियों को अवगत कराया जा चुका है, पर बीते कुछ वर्षों में भागलपुर पुलिस की ओर से इस अवैध कारोबार को लेकर कोई बड़ी कार्रवाई या अभियान नहीं चलाया गया है. ऐसा ही एक मामला तातारपुर थाना क्षेत्र से जुड़ा है. जहां के लोगों ने सामूहिक तौर पर तत्कालीन सीनियर एसपी को आवेदन देकर गेसिंग के अवैध कारोबारियों पर नकेल कसने के लिए आवेदन दिया था. जिसमें गेसिंग का अवैध कारोबार चलाने वाले लोगाें को नामित करते हुए उनके अड्डा का नक्शा बनाकर सौंपा था.तत्कालीन एसएसपी की ओर से मामले पर संज्ञान लेते हुए तातारपुर थानाध्यक्ष को आवश्यक जांच कर कार्रवाई करने का भी निर्देश दिया गया था, पर आज तक मामले में किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं की गयी. जिसके बाद मोहल्ले के लोग जिला के नये एसएसपी से मिल कर इस पर कार्रवाई करने की मांग को लेकर मिलने की बात कही.

एसएसपी के आदेश के बावजूद थानाध्यक्ष ने नहीं की कार्रवाई

बीते 22 मई 2024 को तातारपुर क्षेत्र के लोगों ने एसएसपी को आवेदन दिया था कि पूर्व में भी उन्हें सौंपे गये आवेदन की तरह उक्त आवेदन में भी इलाके में चल रहे गेसिंग के कारोबार पर नकेल कसने की मांग की गयी थी. गेसिंग के खेल की वजह से इलाके के कई घर बिखर चुके हैं और कई युवाओं ने अपराध का रास्ता अपना लिया है. तातारपुर क्षेत्र के नौवा टोली, परबत्ती, आसानंदपुर, तातारपुर, सराय आदि इलाकों में धड़ल्ले से यह कारोबार चलाया जा रहा है. जिसमें मो कुशाल, फखरू, धन्ने खान, बबलू, मोती, भल्लो आदि इन गेसिंग के अड्डों के संचालक हैं. शहर के कुछ चाय दुकान और खाली मैदानों, बगीचे में यह कारोबार तेजी से फल फूल रहा है. जिसकी वजह से इलाके के लोगों खासकर महिलाओं और लड़कियाें का रहना मुश्किल हो गया है. उक्त आवेदन पर संज्ञान लेते हुए एसएसपी कार्यालय से विगत जून 2024 में ही तातारपुर थानाध्यक्ष को नामित लोगों की जांच करने और उनके विरुद्ध कार्रवाई करने को पत्र भी जारी किया गया था पर आज तक किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं की गयी.

शहर के अन्य इलाकों में भी फल-फूल रहा है यह अवैध कारोबार

तातारपुर हीं नहीं बल्कि शहरी क्षेत्र के विभिन्न थाना क्षेत्र के अलग-अलग मोहल्ले में भी यह अवैध कारोबार तेजी से फल-फूल रहा है. जिसमें बूढ़ानाथ इलाका, नया बाजार, वेरायटी चौक, सुरखीकल, मायागंज, हवाई अड्डा इलाका, जीरोमाइल चौक, स्टेशन के आसपास के इलाकों में भी धड़ल्ले से गेसिंग के अड्डों को चलाया जा रहा है. उक्त जगहों को लेकर भी पूर्व में मोहल्ले वासियों ने पुलिस अधिकारियों को इसकी शिकायत की थी पर किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं हुई. लोगों का कहना है कि वरीय पुलिस अधिकारी मामले में संबंधित थानों को इसकी जांच को लेकर निर्देशित करते हैं. पर थाना के कुछ पदाधिकारियों और कर्मियों का इन गोसिंग कारोबारियों से सांठ-गांठ रहता है. जिसकी वजह से उनके विरुद्ध कोई ठोस कार्रवाई नहीं होती. जिसकी वजह से उनके विरुद्ध आने वाली शिकायतों को नजर अंदाज कर दिया जाता है या फिर आवेदनों को गायब कर दिया जाता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है