Bhagalpur News: मतदाता अधिकार यात्रा में पुरानी पेंशन की मांग रखेंगे एनएमओपीएस के सदस्य
मतदाता अधिकार यात्रा में पुरानी पेंशन की मांग रखेंगे एनएमओपीएस के सदस्य
संवाददाता, भागलपुर
बिहार में चल रहे स्पेशल इंटेंसिव रिविजन अभियान के विरोध और पुरानी पेंशन योजना लागू करने की मांग को लेकर नेशनल मूवमेंट फॉर ओल्ड पेंशन स्कीम (एनएमओपीएस) भागलपुर इकाई ने मतदाता अधिकार यात्रा में अपनी बात रखने का फैसला लिया है. मालूम हो कि शुक्रवार को शहर में नेता विरोधी दल राहुल गांधी की मताधिकार यात्रा कार्यक्रम पूर्व घोषित है. जानकारी दी गयी कि इस अवसर पर भागलपुर जिला के विभिन्न विभागों के शिक्षक और कर्मचारी राहुल गांधी को पुरानी पेंशन बहाली के लिए मांग पत्र सौंपेंगे. जानकारी दी गयी है कि पुरानी पेंशन लागू करने की मांग को लेकर स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग, जिला कार्यालय, बिजली विभाग, सिंचाई विभाग, आइटीआइ, पीएचईडी, सर्वे विभाग, पुलिस विभाग, प्रशिक्षण कोषांग, सबौर कृषि केंद्र, 34540 के शिक्षक, अन्य शिक्षक व रेलवे कर्मचारी शामिल होंगे. जिला सचिव शशिकांत शशि, संरक्षक विनोद कुमार और संगठन प्रभारी श्याम नंदन सिंह ने सभी शिक्षकों और कर्मचारियों से अपील की है कि समय से पहुंचकर कार्यक्रम को सफल बनाएं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
