bhagalpur news. रिक्शाडीह में नया बस पड़ाव चालू, मुख्य गेट के पास लगने लगा जाम

भागलपुर शहर का नया बस पड़ाव रिक्शाडीह में चालू हो गया है. पहले दिन अपेक्षाकृत कम यात्री रिक्शाडीह पहुंचे.

By NISHI RANJAN THAKUR | December 16, 2025 12:20 AM

भागलपुर शहर का नया बस पड़ाव रिक्शाडीह में चालू हो गया है. पहले दिन अपेक्षाकृत कम यात्री रिक्शाडीह पहुंचे. लेकिन जितने भी यात्री पहुंचे, उससे स्टैंड पर जाम जैसे हालात रहे. लोग ऑटो या टोटो से बस पकड़ने के लिए स्टैंड आ रहे थे. ऑटो- टोटो को मुख्य गेट के आस पास ही पार्क किया जा रहा था. इस बीच बस के आने जाने से जाम की स्थिति उत्पन्न हो जा रही थी. दूसरी तरफ पटना जाने वाली बस के चालक अर्जुन कुमार ने बताया कि डिक्शन मोड़ में बस जल्दी फुल हो कर खुल जाती थी. यहां पर अपेक्षाकृत कम यात्री आ रहे हैं. इसलिए सीट के अनुरूप यात्री नहीं होने के कारण बसों को रवाना होने में विलंब हो रहा है. दूसरी तरफ चालकों ने यह भी कहा कि शहर घुसने के बाद वे लोग अक्सर जाम में फंस जाते थे लेकिन यहां ऐसी स्थिति नहीं है. चालकों ने बताया कि उम्मीद है समय के साथ यहां स्थिति सामान्य हो जायेगी. दूसरी तरफ यात्री गौरी देवी, श्रीनिवास शर्मा, संतोष कुमार ने बताया कि बस पड़ाव जीरोमाइल के आसपास या रेलवे स्टेशन के आसपास बनाना चाहिए. यह शहर से काफी दूर है. बनाया जा रहा है टोटो और ऑटो स्टैंड रिक्शाडीह में स्टैंड पर टोटो और ऑटो के पार्किंग की सुविधा नहीं रहने से उत्पन्न परेशानी को देखते हुए प्रशासनिक स्तर से सोमवार के ऑटो और टोटो स्टैंड बनाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. बस स्टैंड के पास ही खाली जमीन पर जेसीबी की सहायता से स्टैंड बनाया जा रहा था. कार्य में लगे लोगों ने कहा कि एक से दो दिन में स्टैंड बना देने की योजना है. एक तरफ रिक्शाडीह में नया बस स्टैंड शिफ्ट करने का प्रशासनिक आदेश प्रभावी हो गया है तो दूसरी तरफ डिक्शन मोड़ में खुलेआम अधिकारियों के आदेश की अवहेलना सोमवार को होती रही. डिक्शन मोड़ में दिन भर सभी रूटों के लिए बसें मिलती रही. देर शाम भी यहां पर पांच से अधिक बसें खड़ी थी, जिसमें सीमांचल, मिथिलांचल, रांची, बेगुसराय, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर रूट की बसें थी. जब पूछा गया कि पटना जाने के लिए बस यहां से मिल जायेगी तो बुकिंग करने वाले लोगों ने कहा कि आधे घंटे वेट करिये, पटना वाली बस भी आ रही है. डिक्शन मोड़ में अभी भी सड़क पर पार्किंग कर रहे हैं टोटो चालक डिक्शन मोड़ बस स्टैंड की अधिकतर जगह खाली हो चुकी है लेकिन अभी भी ऑटो और टोटो की पार्किंग चौक के इर्द गिर्द ही की जा रही है. लिहाजा स्टैंड नयी जगह पर शिफ्ट हो जाने का कोई फायदा नहीं मिला है. जाम की स्थिति जस की तस है. दूसरी तरफ उल्टापुल से मोजाहिदपुर – हुसैनपुर बाल्टी कारखाना सड़क पर कम बसों के चलने से लोगों को काफी हद से जाम की समस्या से निजात मिली है. कहते हैं ट्रैफिक डीएसपी आज पहला दिन था. इसलिए कुछ परेशानी जरूर हुई होगी. धीरे धीरे स्थिति सामान्य हो जायेगी. डिक्शन मोड़ में एक भी बसों को लगने नहीं दिया जायेगा. सभी बसों को रिक्शाडीह भेजा जायेगा. दूसरी तरफ रिक्शाडीह को और ज्यादा सुसज्जित किया जायेगा. संजय कुमार, ट्रैफिक डीएसपी, भागलपुर.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है