Bhagalpur News: जिन बूथों पर 1200 से अधिक मतदाता, वहां बनाये जायेंगे नये बूथ
जिला अतिथि गृह सभागार में विधानसभावार बीएलए-टू मनोनयन सह मतदाता पुनरीक्षण की हुई समीक्षा बैठक
– जिला अतिथि गृह सभागार में विधानसभावार बीएलए-टू मनोनयन सह मतदाता पुनरीक्षण की हुई समीक्षा बैठक
वरीय संवाददाता, भागलपुर
जदयू की ओर से जिला अतिथि गृह के सभागार भागलपुर में विधानसभावार बीएलए-2 मनोनयन एवं मतदाता पुनरीक्षण कार्य की समीक्षा हुई. मुख्य अतिथि कार्यक्रम समन्वयक एमएलसी विजय कुमार सिंह विशिष्ट अतिथि बिहार राज्य खाद्य आयोग-सह-जिला संगठन प्रभारी प्रहलाद सरकार ने संबोधित किया. एमएलसी विजय सिंह ने कहा कि जिन बूथों पर 1200 से अधिक मतदाता है, वहां चुनाव आयोग द्वारा नया बूथ बनाया गया है. इस कारण प्रत्येक विधानसभा में बूथों की संख्या बढ़ गयी है. जदयू द्वारा बढ़े हुए बूथों पर भी पहले तो बीएलए-2 बना दिया गया है और जिला निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार बीएलए-2 फार्म पर भी बूथ संख्या आदि ठीक किया जा रहा है. बीएलए-2 के माध्यम से नये मतदाताओं को जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है, जो एक अक्टूबर 2021 को 18 साल के हो गये.बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष विपिन बिहारी सिंह ने की, तो संचालन जिला प्रवक्ता शैलेंद्र तोमर ने किया. बैठक में जिला अंतर्गत जदयू के जिला संगठन प्रभारी, जिलाध्यक्ष, विधानसभा प्रभारियों, विधानसभाओं के बीएलए-1, प्रखंड अध्यक्षों, पंचायत अध्यक्षों एवं बूथ लेवल एजेंटों-2 के साथ हिस्सा लिया. प्रहलाद सरकार ने कहा कि मृत, दोहरी प्रविष्टि, स्थाई रूप से पलायित या अनुपस्थित व्यक्तियों की पड़ताल कर जो मतदाता सूची को बनायी गयी है.फोटो पहचान पत्र में किसी भी तरह का हो संशोधन तो करवा लें
इसमें किसी प्रकार का संशोधन (फोटो में सुधार, उम्र में सुधार, पता में सुधार या अन्य किसी प्रकार का सुधार) की आवश्यकता होगी तो बीएलए 2 ससमय जांच-पड़ताल कर इसे त्रुटि रहित मतदाता सूची बनाने में निर्वाचन आयोग की मदद करेंगे. मौके पर पूर्व सांसद कहकशां परवीन ,पूर्व विधायक लक्ष्मीकांत मंडल, प्रदेश महासचिव शुभानन्द मुकेश, विधानसभा प्रभारी मनोज सिंह, शाहीद रेजा, अरविंद कुमार, कुणाल रत्नप्रिया ,बीएलए 1 विवेकानंद गुप्ता, शाहबाज आलम मुन्ना, ब्रजेश सिंह, कैलाश राय, राजनीतिक सलाहकार समिति सदस्य अजय राय, महेश यादव, अर्जुन साह, संजय यादव, वीणा सिन्हा, प्रदेश उपाध्यक्ष अति पिछड़ा प्रकोष्ठ धनंजय मंडल, प्रदेश उपाध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ बिनु बिहारी, प्रदेश महासचिव कल्याणी शाह, रेनू सिंह ,प्रदेश महासचिव किसान एवं सहकारिता प्रकोष्ठ शिपु मंडल, प्रदेश प्रवक्ता शिक्षा प्रकोष्ठ प्रोफेसर आनंद यादव आदि उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
