Bhagalpur news तेजस्वी यादव के विचारों को गांव-गांव पहुंचाने की जरूरत : चक्रपाणि

राजद की बैठक एनटीपीसी के आम्रपाली हॉल में हुई. अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष भरत यादव व संचालन मो मकबूल ने किया.

By JITENDRA TOMAR | September 21, 2025 1:26 AM

राजद की बैठक एनटीपीसी के आम्रपाली हॉल में हुई. अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष भरत यादव व संचालन मो मकबूल ने किया. मुख्य अतिथि बिहार राज्य बाल श्रमिक आयोग पूर्व अध्यक्ष डॉ चक्रपाणि हिमांशु व पूर्व विधायक पीरपैंती रामविलास पासवान थे. डॉ चक्रपाणि हिमांशु ने कहा कि राज्य में महंगाई, भ्रष्टाचार चरम पर है. अपराध का ग्राफ बढ़ा है. जिले व प्रखंड में लूट मची है. बाढ़ प्रभावितों को जीआर राशि व फसल मुआवजा का पैसा नहीं मिल रहा है. कटाव रोकने का काम सही से नहीं हो रहा है. कहलगांव जाम व धूल से तंग तबाह है, इससे जनता में आक्रोश है. तेजस्वी यादव की विकास योजनाओं की घोषणा को गांव-गांव पहुंचाने की जरूरत है. तेजस्वी यादव को बिहार की जनता मुख्यमंत्री के रूप में देखना चाहती है. पूर्व विधायक रामविलास पासवान ने कहा कि गौतम अडानी को पीरपैंती पावर प्लांट के लिए जमीन एग्रीमेंट कर दी है. लाखों पेड़ काटे जायेंगे. माई-बहन योजना के साथ छात्र-छात्राओं को विशेष व्यवस्था लागू की जायेगी. बैठक को मो सफी आलम, बासुकीनाथ यादव, गोपाल पासवान, गुड्डू यादव, मो फारूक अली, जनार्दन आजाद, लक्ष्मी कुमारी, श्याम यादव, अंकित कुमार मंडल, अरविंद मंडल, मो इरशाद, मो रिजवान, लालू कुमार, राहुल यादव, खाजा शरीफ ने संबोधित किया.

रंगरा मवि में स्वच्छता अभियान चलाया

नवगछिया रंगरा पूर्वी मंडल अध्यक्ष गौरव सिंह के नेतृत्व में रंगरा मवि परिसर में भव्य स्वच्छता अभियान चलाया गया. मुख्य अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष मुक्तिनाथ सिंह निषाद, भायुमो के जिलाध्यक्ष कुणाल गुप्ता,नंदकिशोर मंडल, प्रियतोष कुमार, हिमांशु ठाकुर, मंडल पदाधिकारी ने उपस्थित होकर कार्यकर्ताओं का उत्साहवर्धन किया.स्वच्छता अभियान के उपरांत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के घर घर संपर्क अभियान के तहत पत्रक वितरण कर जन-जन तक उनके संदेश पहुंचाए गए.

महिला अस्पताल की जर्जर दीवार से दुर्घटना का खतरा

सुलतानगंज अपर रोड स्थित राजकीय महिला अस्पताल की पूर्वी दीवार जर्जर हो चुकी है. यह दीवार कभी भी गिर सकती है. गुरुवार को वार्ड तीन के पार्षद संजय कुमार चौधरी ने अस्पताल प्रशासन से कार्रवाई की मांग की. चिकित्सा प्रभारी को आवेदन दे जर्जर दीवार की जगह नयी दीवार बनाने की मांग की. पार्षद ने कहा कि यदि समय रहते दीवार नहीं हटायी गयी, तो कोई भी हादसा हो सकता है, जिसकी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है