Bhagalpur news एनडीए का बिहार बंद का कहीं सफल, तो कहीं मिलाजुला असर
प्रखंड में पीएम की मां के खिलाफ एनडीए का बिहार बंद का कही असर पड़ा, तो कहीं इसका मिलाजुला असर रहा.
प्रखंड में पीएम की मां के खिलाफ एनडीए का बिहार बंद का कही असर पड़ा, तो कहीं इसका मिलाजुला असर रहा. कार्यकर्ता सड़क पर बैठ आवागमन को प्रभावित किया, तो कहीं जोरदार प्रदर्शन किया. कई जगह कार्यकर्ता ने राहुल गांधी व तेजस्वी का पूतला फूंका. कार्यकर्ता घूम-घूम कर दुकानों को बंद कराया तो कहीं दुकान स्वयं दुकान का शटर गिरा बंध का समर्थन किया. कहीं किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं है. कुछ स्थानों पर कार्यकर्ताओं से हल्की नोकझोंक हुई. पक्ष ने इसे सफल, विपक्ष ने इसे फ्लाॅप बताया.
सुलतानगंज में एनडीए कार्यकर्ताओं ने सड़क जाम कर किया प्रदर्शन
पीएम की मां के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करने के खिलाफ भाजपा महिला माेर्चा का बिहार बंद का असर सुलतानगंज, अकबरनगर में मिलाजुला रहा. गुरुवार सुबह सात बजे जदयू विधायक प्रो ललित नारायण मंडल, भाजपा मंडल अध्यक्ष अलका चौधरी के नेतृत्व में एनडीए कार्यकर्ता झंडा बैनर लेकर मुख्य सड़क बाजार चौक पर पहुंच मुख्य चौक के चारों ओर से सड़क पर कार्यकर्ता बैठ गये. एनडीए के कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया. राहुल, तेजस्वी के खिलाफ नारेबाजी की. मुख्य चौक को घंटों जाम करने के बाद एनडीए के कार्यकर्ता विधायक प्रो ललित नारायण मंडल के नेतृत्व में पूरे नगर का भ्रमण किया. बिहार बंद को जदयू, लोजपा, रालोमो, हम के नेताओं ने समर्थन दिया. विधायक व भाजपा के नेताओं ने घूम घूम कर शहर के सभी दुकाने बंद करा दिया. सड़क जाम से वाहनों का आवागमन बाधित रहा. विधायक ने कहा कि राहुल गांधी और तेजस्वी यादव के मंच से अभद्र टिप्पणी निदंनीय है. राहुल गांधी और तेजस्वी यादव इस मामले में माफी मांगे. भाजपा नेत्री अलका चौधरी ने कहा कि बिहार व देश की महिलाएं अपमानित महसूस कर रही है. मौके पर संजय चौधरी, कल्याणी देवी, महेश दास, मनीष कुमार, सदानंद कुमार, चंदन कुमार, प्रवीण कुमार, शुभम चौधरी, अभिषेक कुमार विक्की, मिथिलेश कुमार चन्द्रवंशी, भूटो मांझी, मिथिलेश कुमार, टिंकू मंडल, अमर पंडित, रानी झा, रीना देवी, प्रेम प्रभात सिन्हा, रुबी देवी सहित कई नेता कार्यकर्ता मौजूद थे.कहलगांव में बिहार बंद के दौरान कहलगांव चौक को चारों तरफ से जाम कर यातायात पूरी तरह ठप कर दिया, जिससे स्थानीय लोगों का आवागमन दोपहर 12 बजे तक पूरी तरह बाधित रहा. एलपीजी गैस की गाड़ी जाम में फंसी रही. कार्यक्रम में गौतम चौधरी, संतोष चौधरी, राजेश सिंह, राकेश सिंह, पवन चौधरी, मनोज दुबे, दिलीप कुमार, संजय केशरी, मारुति नंदन, नंदन शर्मा, ओमप्रकाश मंडल व काफी संख्या में उपस्थित एनडीए कार्यकर्ताओं ने भारत माता की जय एवं नरेंद्र मोदी जिंदाबाद की नारे लगा अभद्र टिप्पणी करने वाले लोगों की निंदा की.
नवगछिया में बिहार एनडीए की ओर से आयोजित बिहार बंद का नवगछिया के एनडीए कार्यकर्ताओं ने समर्थन करते हुए गुरुवार को सुबह से बाजार के स्टेशन रोड, मुख्य बाजार, गौशाला रोड, हरिया पट्टी सहित अन्य सड़कों पर कार्यकर्ताओं की टोली दुकान बंद करते दिखे. जदयू और भाजपा जिला अध्यक्ष के नेतृत्व में सभी कार्यकर्ताओं ने घूम-घूम कर नवगछिया बाजार को बंद कराया. मौके पर मुक्तिनाथ सिंह निषाद, वीरेंद्र सिंह कुशवाहा, अनिल यादव, सुबोध कुशवाहा, मुकेश राणा, कौशल जयसवाल, आलोक सिंह, दीपक भगत, कुणाल गुप्ता, अनूप भगत, नन्हे सिंह राजपूत, रंजीत झा, गुलाब सिंह, दीपक मवांडिया, हिमांशु भगत, अपर्णा कुमारी, उपेंद्र यादव, प्रिंस पटेल, हर शंभू सिंह, अभिनंदन यादव, प्रवेश यादव सहित अन्य कार्यकर्ता थे. नवगछिया के ढोलबज्जा में नंदनी सरकार और सुबोध कुशवाहा के नेतृत्व में बाजार को बंद कराया गया.सन्हौला में प्रदेश के आह्वान पर एनडीए कार्यकर्ता सड़क पर उतरे व प्रदर्शन कर प्रतिपक्ष के नेता के खिलाफ नारेबाजी की. सभी कार्यकर्ता बैनर पोस्टर लगा सन्हौला बाजार के शहीद भगत सिंह चौक पर शांतिपूर्ण तरीके से प्रदर्शन किया. मुख्य मार्ग को बाधित कर कई दुकानों को बंद कराया. मौके पर राजकुमार चौधरी, जितेंद्र साह, विजय मंडल, विनय कुमार सिंह, गोपाल मंडल, नवीन पासवान, मुकेश कुमार, कन्हैया कुमार सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे.
पीरपैंती के शेरमारी चौक को एनडीए कार्यकर्ताओं ने जाम कर धरने पर बैठ गये ओर विरोध में नारेबाजी की. राहुल गांधी व तेजस्वी यादव का पुतला दहन किया. विधायक ने ई ललन कुमार ने कहा कि इसके लिए राहुल गांधी और तेजस्वी यादव जिम्मेदार हैं. आगे उन्होंने कहा कि इस बार एनडीए की सरकार बहुमत से बनने वाली है. विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं है. वह मतदाता गहन पुनरीक्षण को मुद्दा बनाया. जनता चुनाव में इसका जवाब देगी. मौके पर हरेराम शर्मा, विवेकानंद गुप्ता, सोनी कुमारी, मुरारी पासवान, मनीष दास, रामविलास रविदास, ऋषिकेश सिंह, मुन्ना सिंह, पंकज कुमार, सौरभ कुमार सहित अन्य मौजूद थे.शाहकुंड में एनडीए का चक्का जाम सफल रहा. एनडीए के कार्यकर्ताओं ने सड़क पर बैरिकेडिंग कर आवागमन ठप किया. कार्यकर्ताओं ने शाहकुंड बाजार में घूम-घूमकर बंद कराया और महागठबंधन के नेताओं के विरुद्ध नारेबाजी की. शाहकुंड मुख्य बाजार के मंदिर चौक के समीप एनडीए कार्यकर्ताओं के बैरिकेडिंग को शिक्षक दंपती ने हटाया, तो एनडीए कार्यकर्ता और शिक्षक दंपती में नोकझोंक हो गयी. नोकझोंक का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो का प्रभात खबर पुष्टि नहीं करता है. बंद के दौरान सुरक्षा के जवान और मजिस्ट्रेट दिखाई नहीं पड़े. बंद से पांच घंटे तक आवागमन बंद रहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
