Bhagalpur news एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन आज, जुटेंगे केंद्र और प्रदेश स्तर के नेता
जगदीशपुर लोकनाथ उच्च माध्यमिक विद्यालय मैदान में आज होने वाले विधानसभा स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन की तैयारी पूरी हो चुकी है.
जगदीशपुर लोकनाथ उच्च माध्यमिक विद्यालय मैदान में आज होने वाले विधानसभा स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन की तैयारी पूरी हो चुकी है. कार्यकर्ता सम्मेलन में केंद्र तथा राज्यस्तर के मंत्री के साथ-साथ एनडीए के अन्य बड़े नेता शिरकत करेंगे. एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन की पूर्व संध्या पर गुरुवार को प्रेस वार्ता कर कार्यकर्ता सम्मेलन के बारे में जानकारी दी गयी. मौके पर जदयू जिला संगठन प्रभारी सह बिहार राज्य खाद्य आयोग के अध्यक्ष प्रह्लाद सरकार ने बताया कि कार्यकर्ता सम्मेलन में केंद्रीय मंत्री रामनाथ ठाकुर, बिहार सरकार के मंत्री जयंत राज, सांसद अजय कुमार मंडल, पूर्व केंद्रीय मंत्री शाहनवाज हुसैन, पूर्व सांसद कहकशां परवीन, विधायक श्रेयसी सिंह व राम नारायण मंडल, लोजपा प्रदेश उपाध्यक्ष अमर सिंह कुशवाहा, रालोमो युवा प्रकोष्ठ अध्यक्ष हिमांशु पटेल तथा हम (सेक्युलर) के प्रदेश प्रधान महासचिव अविनाश कुमार सिंह सहित कई प्रमुख नेता शिरकत करेंगे. सम्मेलन में लगभग दस हजार कार्यकर्ताओं के जुटने की संभावना है. प्रेस कांफ्रेंस में जदयू जिलाध्यक्ष विपिन बिहारी सिंह, अजय राय, सुड्डू साईं, धनंजय मंडल, पप्पू मंडल, महेश यादव, कल्याणी शाह, संजय यादव, शैलेन्द्र तोमर, गुरुदेव मंडल, आनंदी सिंह कुशवाहा, हीरा पांडे, अंजू कुशवाहा, प्रदीप कुशवाहा, जीत राणा, ललन कुशवाहा और मोहसिन उपस्थित थे.
किसानों से मिला भाकपा माले का प्रतिनिधिमंडल
अखिल भारतीय किसान महासभा भाकपा माले का एक प्रतिनिधि मंडल पीरपैंती पहुंचा. प्रतिनिधिमंडल में आरा सांसद सुदामा प्रसाद, घोसी विधायक रामबली सिंह यादव व किसान महासभा के अन्य सदस्य शामिल थे. प्रतिनिधि मंडल हरिनकोल पंचायत के कुचबन्ना गांव पहुंच कर किसानों से मिला व पावर प्लांट जमीन अधिग्रहण के मुआवजा संबंधित विसंगतियों से अवगत हुआ. प्रेस वार्ता में शिवसागर शर्मा ने कारपोरेट टेकओवर को लेकर सवाल उठाया. उन्होंने कहा कि पावर प्लांट का स्वागत करते हैं पर सामाजिक प्रभाव का आकलन जरूरी है. आरा सांसद सुदामा प्रसाद ने कहा कि काफी लोग यहां परेशान हैं और इस पावर प्लांट का हम विरोध करते हैं. इस पावर प्लांट का क्या सामाजिक प्रभाव होगा यह जानने आये हैं. जल, जंगल, जमीन पर इसका क्या प्रभाव होगा इसका सर्वे कराया जाय. घोसी विधायक ने कहा कि 1050 एकड़ जमीन किसानों से लेकर किसी प्राइवेट कंपनी को लीज पर दिया गया. किसान नेता श्रवण सिंह ने कहा कि किसानों को एक तरह की जमीन का दो रेट क्यों दिया गया. मुआवजे की विसंगतियों को दूर किया जाए. मौके पर अवधेश पोद्दार, महेश यादव, राजेश तिवारी मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
